23 May 2024
PHOTO: Instagram @realhinakhan
हिना खान और रॉकी जायसवाल टेलीविजन के न्यूली वेड्स कपल हैं, जो कलर्स के शो पति, पत्नी और पंगा में अपने रिश्ते का टेस्ट करते दिखेंगे.
PHOTO: Instagram @realhinakhan
शादी से पहले हिना और राकी ने 13 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था. अब एक्ट्रेस के हसबैंड ने बताया कि उनकी शादी 2024 में होनी थी, जो नहीं हो पाई.
PHOTO: Instagram @realhinakhan
Zoom को दिए इंटरव्यू में रॉकी ने बताया कि हमारी शादी 2024 में होनी थी, पर वक्त नहीं मिल पाया. हमने ये शादी इसलिए की क्योंकि बहुत समय से इसका इंतजार कर रहे थे.
PHOTO: Instagram @realhinakhan
'हमें ये एक साल पहले करनी थी, लेकिन किसी कारणवश टाइम नहीं मिल पाया.' पति, पत्नी और पंगा पर बात करते हुए हिना कहती हैं कि ये हमारे लिए एक गेटअवे है.
PHOTO: Instagram @realhinakhan
'हमें शो में बहुत अच्छा, खुश और मजेदार लगता है. हम वहां दिन बहुत खुशी से बिताते हैं. जिंदगी की टेंशन और स्ट्रेस से दूर हो जाते हैं.'
PHOTO: Instagram @realhinakhan
आगे एक्ट्रेस ने कहा कि हम वो कपल नहीं हैं जिनको एक-दूसरे की हर चीज पता हो. मुझे नहीं पता इनका पसंदीदा रंग कौन-सा है, ना इन्हें मेरा पता है.
PHOTO: Instagram @realhinakhan
'मुझे नहीं पता इन्हें खाने में क्या पसंद है, इन्हें मेरा नहीं पता. इन्होंने मुझे कभी कॉम्प्लिमेंट भी नहीं दिया. मुझे कोई शिकायत भी नहीं है, क्योंकि ये ऐसे ही हैं.'
PHOTO: Instagram @realhinakhan