कैंसर ट्रीटमेंट में गंवाए सारे बाल, नहीं घबराईं ये एक्ट्रेस, शेयर किया बाल्ड लुक

4 July 2024

Credit: Instagram

टेलीविजन एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं. वो कैंसर की तीसरी स्टेज पर हैं और उनकी कीमो थेरेपी शुरू हो चुकी है.

इन एक्ट्रेस ने जीती कैंसर की जंग 

कीमो शुरू होने से पहले हिना को अपने खूबसूरत बाल कट कराने पड़े. किसी एक्ट्रेस के लिए उनके बाल क्या मायने रखते हैं. इसे शायद ही समझाने की जरूरत है. 

एक्ट्रेस ने हॉस्पिटल में हेयर कट लेते हुए वीडियो भी शेयर किया है. दर्द में हिना जिस तरह मुस्कुरा रहा रही हैं. वो देखकर हर कोई इमोशनल हो रहा है.

हिना पहली ऐसी एक्ट्रेस नहीं हैं जिन्हें इस मुश्किल वक्त से गुजरना पड़ा है. उनसे पहले भी कई एक्ट्रेस कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान बाल्ड हो चुकी हैं. उन्होंने इस लुक में फोटो शेयर करने में कोई हिचक भी नहीं की. 

2012 में बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ओवेरियन कैंसर का शिकार हो गई थीं. ये फेज उनकी लाइफ का सबसे मुश्किल फेज था. कीमो के दौरान एक्ट्रेस को बाल्ड होना पड़ा था.

उन्होंने सोशल मीडिया पर ब्लाड लुक में फोटो शेयर कर तमाम कैंसर पीड़़ित महिलाओं का हौसला बढ़ाया था.

2022 में महिमा चौधरी ने ब्रेस्ट कैंसर होने की जानकारी दी थी. बाकी लोगों की तरह महिमा को भी कीमो थेरेपी से गुजरना पड़ा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. आज वो कैंसर की जंग जीत कर फिट हो चुकी हैं. 

सोनाली बेंद्रे को साल 2018 में पता चला कि वह कैंसर की समस्या से जूझ रही हैं. उन्होंने इस बीमारी का डटकर सामना किया और बाल्ड लुक में तस्वीर शेयर इसे नॉर्मल करने की कोशिश की. 

साल 2009 में लीजा रे को बोन मैरो कैंसर हुआ था. स्टेम सेल ट्रांसप्लांट की मदद से लीजा रे कैंसर फ्री हुईं.

लीजा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैंसर में बाल जाने की वजह से उन्हें शो से निकाल दिया गया था. हालांकि, आज वो हेल्दी लाइफस्टाइल जी रही हैं.

पेटा मॉडल-एक्ट्रेस रोजलिन खान भी ब्रेस्ट कैंसर को मात देकर नई जिंदगी शुरू कर चुकी हैं. कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान उन्होंने ना सिर्फ अपने बाल गवाएं, बल्कि उनकी पीठ पर निशान भी आ गए थे.

पर उन्होंने दोनों ही चीजों को छिपाने की जगह उन्हें फ्लॉन्ट किया और हर किसी के लिए रोल मॉडल बन गईं.

टेलीविजन एक्ट्रेस डॉली सोही को नवंबर 2023 में कैंसर डिटेक्ट हुआ था, जिसके बाद एक साल तक उनकी कीमो थेरेपी चली.

वो सोशल मीडिया पर बाल्ड लुक में फोटो शेयर कर कैंसर पीड़ित मरीजों को मोटिवेट भी करती थीं. पर अफसोस इस साल मार्च में कैंसर से उनका निधन हो गया. 

 बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा कश्यप भी ब्रेस्ट कैंसर के दर्द से गुजर चुकी हैं. पूरे ट्रीटमेंट के दौरान उन्हें 12 बार कीमो से गुजरना पड़ा था. 

उम्मीद है कि हिना खान भी जल्द ही कैंसर की बीमारी को मात देकर लोगों के लिए एक मिसाल कायम करेंगी.