23 JULY 2025
Photo: Instagram @realhinakhan
हिना खान और रॉकी जायसवाल ने हाल ही में शादी की है. वो एक दशक से भी ज्यादा समय से एक दूसरे को जानते हैं और रिलेशनशिप में रहे हैं. अब दोनों पति-पत्नी और पंगा शो में साथ नजर आएंगे.
Photo: Instagram @realhinakhan
हिना बता चुकी हैं कि रॉकी ने हर मुश्किल पल में उनका साथ दिया है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी लव स्टोरी पर बात की और बताया कि अलग-अलग धर्म से होने के बावजूद उनके बीच ये कभी दीवार नहीं बनी.
Photo: Instagram @rockyj1
शो के ग्रैंड प्रीमियर पर हिना ने कहा कि- मैं रॉकी से एक दशक से भी पहले मिली थी और सच कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि जिंदगी हमें यहां लेकर आएगी.
Photo: Instagram @realhinakhan
हम मेरे पहले शो की शूटिंग के दौरान मिले थे, और जब वो पहली बार आया तो मुझे वो पसंद नहीं आया लेकिन वक्त सब कुछ बदल देता है.
Photo: Instagram @rockyj1
धीरे-धीरे हम बातें करने लगे, और पता ही नहीं चला कि हम दोस्त बन गए, कहानियां शेयर करने लगे, हंसने लगे, बिना कुछ कहे एक-दूसरे को समझने लगे.
Photo: Instagram @rockyj1
फिर एक दिन, वो गले मिलने वाला पल आया और वो एहसास अलग था. उसी पल हम समझ गए थे. कोई प्रपोजल नहीं हुआ, कोई बड़ी बातें नहीं हुईं, बस वो एहसास था कि यही है.
Photo: Instagram @realhinakhan
कैंसर से जूझते वक्त रॉकी के सहारे के बारे में बताते हुए हिना ने कहा- इसके बाद जो हुआ वो आसान नहीं था. जिंदगी ने हमें ऐसे इम्तिहान दिए जिनकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी.
Photo: Instagram @rockyj1
और इन सब में रॉकी ने मेरा साथ नहीं छोड़ा. उसने अपना काम, सेहत, चैन, सब कुछ पीछे छोड़ दिया ताकि मैं ठीक रहूं. ऐसा सपोर्ट हर किसी को नहीं मिलता.
Photo: Instagram @rockyj1
हिना ने आगे कहा कि जब मुश्किल आती है तो ज्यादातर लोग साथ छोड़ देते हैं, लेकिन रॉकी ने ऐसा नहीं किया.
Photo: Instagram @rockyj1