2 अक्टूबर 2024
Credit: Instagram
हिना खान इन दिनों कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. इतनी खतरनाक बीमारी होने के बावजूद भी वो अपने काम में सुपर एक्टिव नजर आ रही हैं.
हाल ही में मनीष मल्होत्रा के एक फैशन शो में हिना ने रैम्प वॉक किया. रैम्प वॉक करते हुए वो काफी कॉन्फिडेंट और गॉर्जियस लगीं.
इस इवेंट में कई दूसरे सेलेब्स भी शामिल हुए थे. कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी और सोनाली बेंद्रे ने भी अपने रैम्प वॉक से समा बांधा.
इवेंट से कार्तिक आर्यन और हिना का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई एक्टर का मुरीद हो गया है.
दरअसल, हिना खान एक्टर कार्तिक से गले मिलने के लिए उनकी तरफ बढ़ रही थीं, तभी अचानक उनका बैलेंस बिगड़ गया और वो लड़खड़ाने लगीं.
हिना गिरने वाली थीं, लेकिन कार्तिक आर्यन ने एक सच्चे जेंटलमैन की तरह उन्हें संभाला और हिना को नीचे गिरने से बचा लिया. कार्तिक का ये स्वीट जेस्चर देखकर लोग उनपर फिदा हो गए हैं.
हालांकि, कुछ फैंस वीडियो में हिना को इस हाल में देखकर काफी मायूस हो रहे हैं. एक ने लिखा है, 'कीमोथेरेपी ने हिना के साथ काफी बुरा किया है. भगवान उन्हें ताकत दे और इससे लड़ने की शक्ति भी दे.
वहीं, कुछ लोगों को काम के प्रति हिना का ये जज्बा काफी पसंद आ रहा है. हिना को 'स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर' में काम करता देख लोग उनसे काफी इंस्पायर हो रहे हैं.
बात करें कार्तिक आर्यन के प्रोजेक्टस की, तो वो अपनी आने वाली फिल्म 'भूल भुलैया 3' के प्रमोशन में लगे हुए हैं. फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी.