Kiss करने वाली थीं हिना खान, पति ने फेरा मुंह, हुआ पति-पत्नी में 'पंगा'?

31 July 2025

Photo:screengrab/yogen shah 

टीवी पर जल्द ही एक नया रियलिटी शो दस्तक देने जा रहा है, जिसमें कई मशहूर कपल्स की केमिस्ट्री, खट्टी-मीठी नोकझोंक देखने को मिलेगी.

नेचर कोट्स इन हिंदी

Photo: Instagram/@colorstv

इस शो का नाम है 'पति पत्नी और पंगा'.शो में आपको टीवी और फिल्मी जोड़ियों की मैरिड लाइफ को करीब से जानने का मौका मिलेगा.

Photo: Instagram/@colorstv

इस शो में न्यूलीमैरिड कपल हिना खान-रॉकी जायसवाल भी दिखाई देंगे. इसी शो के सेट दोनों को देखा गया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Photo: Yogen Shah

दरअसल हिना अपने पति रॉकी को पहले कान में कुछ कहती हैं फिर Kiss करने के लिए बढ़ती हैं, लेकिन रॉकी अचानक अपना मुंह फेर लेते हैं.

Photo: Instagram/@realhinakhan

इसके बाद हिना तुरंत ही रिएक्ट करती हैं और दूसरी तरफ देखने लग जाती हैं, मानो कुछ हुआ ही न हो. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस मजे भी ले रहे हैं.

Photo:screengrab/yogen shah 

हालांकि हिना खान और रॉकी जायसवाल की लव स्टोरी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है. 2012 में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर  दोनों की मुलाकात हुई और 13 साल साथ बिताने के बाद 4 जून 2025 को दोनों ने शादी कर ली.

Photo: Yogen Shah

बता दें कि 'पति पत्नी और पंगा' कलर्स टीवी का नया रियलिटी शो है. जो 2 अगस्त से हर शुक्रवार और शनिवार रात 9:30 बजे आएगा. सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारूकी इस शो को होस्ट करेंगे.

Photo: Instagram/@realhinakhan