हिना खान ने प्लाजो सूट में अपनी स्टनिंग तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज वायरल हो रही हैं.
हिना खान ने पिस्ता कलर का सूट पहना है. उनके लुक पर फैंस फिदा हैं.
एक्ट्रेस ने एथनिक लुक को बिंदी, रिंग, चोकर सेट के साथ कंप्लीट किया है.
हिना ने बालों को सॉफ्ट कर्ल किया है. ये हेयरस्टाइल उनके लुक को खूबसूरत बना रहा है.
फैंस को हिना का लुक भा रहा है. उनकी ये तस्वीरें फैशन गोल्स देती हैं.
हिना ने कैंडिड पोज दिए हैं. फैंस हिना की किलर स्माइल पर दिल हार रहे हैं.
हिना खान जो भी पहनती हैं गॉर्जियस ही लगती हैं. वे फैंस की फेवरेट हैं.
हिना बड़ी स्टार हैं. कभी सिंपल रहने वाली हिना आज मोस्ट फैशनेबल पर्सनैलिटी में शुमार हैं.