10 April 2025
Credit: Instagram
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से घर-घर में पहचान बनाने वाली हिना खान अपनी जिंदगी की सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं.
ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान जिस बहादुरी से कैंसर की जंग लड़ते हुए अपने चेहरे पर मुस्कान बनाए रखती हैं वो काबिल-ए-तारीफ है.
एक्ट्रेस ने रेड गाउन में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. फोटो में हिना ने रेड कलर का फिगर हगिंग गाउन पहना है.
उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए गले में हरे रंग का नेकलेस डाला है और बालों को खुला छोड़ रखा है, जो उन्हें ग्लैमर लुक दे रहा है.
हिना खान के फोटो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. कोई हिना की खूबसूरती की तारीफ कर रहा है तो कोई उसके जज्बे का. इससे पहले भी हिना खान ने कई मौके पर लाल ड्रेस में अपना जलवा बिखेरा है.
हिना खान को तीसरे स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर है. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को ये बुरी खबर दी थी. लेकिन हिना खान की हिम्मत लोगों को लाइफ में मुश्किलों से लड़ने का जज्बा देता है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो हिना खान हाल ही में वेब सीरीज 'गृह लक्ष्मी' में देखा गया था.