12 June 2025
Credit: Instagram
एक्ट्रेस हिना खान ने 4 जून को गुपचुप शादी रचाई. बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल को 13 साल डेट करने के बाद उन्होंने रजिस्टर्ड वेडिंग की.
फैंस को हिना की वेडिंग फोटोज और उनका सिंपल लुक पसंद आया. पति रॉकी संग वो मैरिड लाइफ में खुश हैं.
रॉकी ने बीती रात इंस्टा स्टोरी पर हिना संग एक फोटो शेयर की है, जिसे देखकर फैंस का मानना है वो हनीमून पर हैं.
फोटो में हिना और रॉकी रेगिस्तान में ऊंट की सवारी करते दिखते हैं. सनसेट के वक्त उनकी ये फोटो क्लिक की गई है.
फोटो के साथ रॉकी ने लिखा- उम्मीद है यूनिवर्स की एनर्जी हमारी जिंदगी में प्यार और अपनापन बढ़ाएगी. इस पोस्ट को हिना ने री-शेयर किया है.
वहीं हिना ने दूसरी फोटो पोस्ट की है जिसमें वे डेंटल क्लीनिक में अपना इलाज कराती दिख रही हैं.
पोस्ट में हिना ने लिखा- दुल्हन के दांत में दर्द है. इसके साथ उन्होंने डेंटल स्टूडियो के लैविश स्पेस की तारीफ की.
फैंस ने हिना की पोस्ट पर प्यार लुटाया है. मालूम हो, हिना ब्रेस्ट कैंसर स्टेज 3 का ट्रीटमेंट ले रही हैं. बीमारी से वो पॉजिटिवली डील कर रही हैं.