हिना की मोहब्बत में डूबे रॉकी, शेयर की 10 साल पुरानी फोटो, पत्नी से बोले- I Love You

18 July 2025

PHOTO: Instagram @realhinakhan

रॉकी जायसवाल और हिना खान 13 साल की डेटिंग के बाद 4 जून 2025 को शादी करके एक-दूजे के हो गए.

हिना की मोहब्बत में डूबे रॉकी

PHOTO: Instagram @realhinakhan

शादी के बाद हिना की जिंदगी की खुशियां दोगुनी हो गई हैं. पति और ससुराल वाले उन्हें भर-भर कर प्यार दे रहे हैं.

PHOTO: Instagram @realhinakhan

वहीं अब रॉकी ने इंस्टाग्राम पर वाइफ के लिए नई पोस्ट शेयर की है. इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने हिना की 10 साल पुरानी फोटो शेयर की है.

PHOTO: Instagram @realhinakhan

तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि 'एक दिन हम अतीत के बार में सोचकर हंस रहे होंगे. जैसे कि आज हंसते हैं, जब हम पुरानी यादों के बारे में सोचते हैं.'

PHOTO: Instagram @realhinakhan

'हिना आई लव यू.' हिना के लिए रॉकी की ये पोस्ट बताती है कि उन्होंने अपने हमसफर की यादों को कितनी खूबसूरती से संभाल कर रखा है.

PHOTO: Instagram @rockyj1

रॉकी और हिना का प्यार देखकर फैन्स को इनसे प्यार हो रहा है.

PHOTO: Instagram @realhinakhan

वर्कफ्रंट की बात करें, तो जल्द ही न्यूलीवेड कपल कलर्स के नए शो 'पति, पत्नी और पंगा' में नजर आने वाला है.

PHOTO: Instagram @realhinakhan