13 साल बाद भी नहीं छोड़ा साथ, दर्द में हिना के हमदर्द बने रॉकी, बोले- हर पल उसके लिए

24 July 2025

PHOTO: Instagram@realhinakhan

हिना खान और रॉकी जायसवाल जल्द ही टेलीविजन शो 'पति, पत्नी और पंगा' में नजर आने वाले हैं. हाल ही में शो का ग्रैंड प्रीमियर हुआ.

हिना के लिए रॉकी का अटूट प्यार 

PHOTO: Instagram@realhinakhan

प्रीमियर पर रॉकी ने वाइफ हिना खान को लेकर कई सारी बातें शेयर कीं. उन्होंने हिना की दर्दभरी कैंसर जर्नी का जिक्र भी किया.

PHOTO: Instagram@realhinakhan

वो कहते हैं- अगर मैं हिना का दर्द ले सकता, तो इसे लेने के लिए एक सेकेंड भी नहीं लगाता. लेकिन ऐसा संभव नहीं था. इसलिए मैंने उनके साथ खड़ा रहने का फैसला किया.

PHOTO: Instagram@realhinakhan

'मेरे लिए ये कभी बड़ा फैसला नहीं था. मैं उसे प्यार करता हूं और उसके साथ होना मेरी जिंदगी का सबसे आसान फैसला था.'

PHOTO: Instagram@realhinakhan

'सच तो ये है कि चाहे आप कितना भी करीब हों, आप कभी पूरी तरह नहीं समझ सकते कि हिना जो लड़ाई लड़ रही थी, उसमें कितना दर्द और संघर्ष है. एक साथी के तौर पर भी आपकी कुछ सीमाएं होती हैं.'

PHOTO: Instagram@realhinakhan

'आप उसके पास बैठते हो, उसका हाथ पकड़ते हो, लेकिन लड़ाई उसकी अपनी होती है.' हिना के बारे में आगे उन्होंने कहा कि 'हर दिन एक नई चुनौती लेकर आता है.'

PHOTO: Instagram@realhinakhan

'हर दिन वो ऐसी हिम्मत से उससे लड़ती हैं कि आप झुक जाते हैं. लेकिन उसने हार मानने से इनकार कर दिया है. मैं शुक्रगुजार हूं कि मैं हर सुबह उठकर उसके लिए बेहतर करने को सोचता हूं.'

PHOTO: Instagram@realhinakhan

'क्योंकि वो इसके लायक है और उससे भी ज्यादा. ये सब मेरे बारे में नहीं है. ये सिर्फ उसके बारे में है. बीमारी में हो या स्वस्थ, दर्द में हो या प्यार में, निराशा में हो या उम्मीद में.'

PHOTO: Instagram@realhinakhan

'हर वक्त सिर्फ उसकी भलाई के लिए है और खुशी के लिए है.' हिना और रॉकी की लव स्टोरी वाकई मिसाल है. वो पिछले 13 साल से साथ हैं और उम्रभर साथ रहने का वादा किया है.

PHOTO: Instagram@realhinakhan