HINA KHAN 2ITG 1737191157207

ठेले से खरीदी सब्जी, सिलबट्टे पर पीसी चटनी, करोड़पति एक्ट्रेस को इस हाल में देख लोग हैरान

AT SVG latest 1

20 Jan 

Credit: instagram 

hina khan 4ITG 1732347215556

मशहूर एक्ट्रेस हिना खान लंबे समय से ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. हिना का इलाज चल रहा है. लेकिन फिर भी वो वर्क लाइफ में सुपर एक्टिव हैं. 

हिना को देख हैरान फैंस

HINA KHAN 7ITG 1737191143297

हमेशा अपने ग्लैमरस अवतार से फैंस को इंप्रेस करने वाली हिना खान, लेटेस्ट तस्वीरों में काफी साधारण लुक में नजर आईं. सिंपल सूती साड़ी में हिना को देख लोग हैरान रह गए. 

HINA KHAN 6ITG 1737191141856

एक तस्वीर में हिना साधारण सी साड़ी पहने गली-मोहल्ले में ठेले से सब्जियां खरीदती नजर आईं. एक्ट्रेस नो मेकअप लुक में दिखाई दीं. 

HINA KHAN 5ITG 1737191140286

वहीं, एक दूसरी तस्वीर में हिना जमीन पर बैठकर पत्थर के सिल बट्टे पर चटनी पीसती नजर आ रही हैं. उन्होंने मांग में सिंदूर लगा रखा है और गले में मंगलसूत्र भी पहना हुआ है. 

HINA KHAN 1ITG 1737191144873

ग्लैमरस डीवा हिना का सिंपल साड़ी में घरेलू अंदाज देखकर कुछ लोग शॉक्ड रह गए. क्योंकि शायद ही पहले किसी ने हिना को इतने साधारण अंदाज में यूं घर का काम करते देखा होगा. 

HINA KHAN 4ITG 1737191160323

मगर हैरान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हिना खान की ये तस्वीरें उनकी रियल लाइफ की नहीं, बल्कि उनकी वेब सीरीज 'गृह लक्ष्मी' के सेट की हैं. 

hina 8ITG 1736397938237

दरअसल, हिना खान की हाल ही में वेब सीरीज 'गृह लक्ष्मी' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है. एक्ट्रेस ने सीरीज में एक साधारण सिंपल महिला का किरदार निभाया है. 

hina khan 5ITG 1732347217436

पोस्ट शेयर करके एक्ट्रेस ने लोगों से सीरीज देखने की अपील की है. हिना के इस पोस्ट पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. कुछ लोग उनके सिंपल लुक की तारीफें कर रहे हैं, तो कुछ सीरीज में उनकी परफॉर्मेंस को सराह रहे हैं.