हिना खान और उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल जब भी साथ आते हैं, फैंस का दिल जीत लेते हैं. इस बार भी ऐसा ही हुआ.
हिना का रोमांटिक अंदाज
एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे श्रीनगर से मुंबई लौटी हैं. गर्लफ्रेंड को पिक करने रॉकी एयरपोर्ट पहुंचे हैं.
जैसे ही दोनों लवबर्ड्स साथ आए, उनके चेहरे की खुशी देखने लायक थी. दोनों हाथों में हाथ डाले गाड़ी की तरफ गए.
इस दौरान हिना खान ने रॉकी पर प्यार लुटाया. एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड के गाल पर किस किया. कपल का ये मोमेंट कैमरे में कैप्चर हो गया.
दोनों का ये रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर देखने के बाद फैंस उनकी केमिस्ट्री के मुरीद हो रहे हैं. लेकिन कई लोग उन्हें ट्रोल भी करते दिखे.
पब्लिक प्लेस में हिना का यूं रोमांटिक होना लोगों को पसंद नहीं आया. यूजर्स ने उन्हें उमराह की याद दिलाई. लिखा- माशाअल्लाह उमराह हुआ है मैडम का.
दूसरे ने लिखा- ये उमराह करके आई है...नाम की मुस्लिम. किसी ने हिना खान को आवारा कहा. यूजर्स ने रॉकी के लुक्स का भी मजाक उड़ाया.
हिना और रॉकी सालों से एक-दूसरे के साथ हैं. दोनों साथ में समय बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं.
कुछ समय पहले उनके ब्रेकअप की खबरें आई थीं. फिर मालूम पड़ा कि ये सब पब्लिसिटी स्टंट था.