हिना खान का फेस्टिव लुक बना देगा दीवाना
ईद-उल-अजहा पर हिना खान ने ट्रेडिशनल ड्रेस में अपनी फोटोज शेयर कर कहर ढा दिया है.
गोल्डन जरी डिटेल वाली पेस्टल ग्रे और व्हाइट एथनिक ड्रेस में हिना किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं.
उन्होंने अपने सलवार को मैचिंग कलर के लॉन्ग स्कर्ट और गोल्डन जरी बॉर्डर वाले दुपट्टे के साथ टीम-अप किया है.
व्हाइट पर्ल चोकर नेकपीस और व्हाइट स्टोन स्टडेड ईयरिंग्स ने हिना के ईद वाइब्स में चार चांद लगाए हैं.
मिडिल-पार्टेड बन शेप हेयरस्टाइल और मिनिमल मेकअप रखा. आईशैडो, आईलाइनर, काजल और बेरी रेड लिपस्टिक के साथ हिना ने अपने फेस्टिव लुक को कंप्लीट टचअप दिया है.
यूं तो हिना का ट्रेडिशनल अवतार पहले भी देखा जा चुका है, पर ईद की बात ही कुछ और है. उनके चेहरे की रौनक बढ़ जाती है.
उन्होंने अपने लॉन्ग शॉट्स और क्लोज-अप दोनों शेयर किए हैं. हर तस्वीर में उनके चेहरे का निखार गजब का नजर आ रहा है.
पिछले दिनों हिना, मीका सिंह के शो 'स्वयंवर-मीका दी वोटी' में नजर आई थीं. उन्होंने शो की सभी कंटेस्टेंट्स का हौसला बढ़ाया.