10 July 2022 सोर्स: Hina Khan Instagram

हिना खान का फेस्टिव लुक बना देगा दीवाना

ईद-उल-अजहा पर हिना खान ने ट्रेड‍िशनल ड्रेस में अपनी फोटोज शेयर कर कहर ढा दिया है. 

सोर्स: Hina Khan Instagram

गोल्डन जरी डिटेल वाली पेस्टल ग्रे और व्हाइट एथन‍िक ड्रेस में हिना किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. 

सोर्स: Hina Khan Instagram

उन्होंने अपने सलवार को मैच‍िंग कलर के लॉन्ग स्कर्ट और गोल्डन जरी बॉर्डर वाले दुपट्टे के साथ टीम-अप किया है.

सोर्स: Hina Khan Instagram

व्हाइट पर्ल चोकर नेकपीस और व्हाइट स्टोन स्टडेड ईयर‍िंग्स ने हिना के ईद वाइब्स में चार चांद लगाए हैं. 

सोर्स: Hina Khan Instagram

मिड‍िल-पार्टेड बन शेप हेयरस्टाइल और मिन‍िमल मेकअप रखा. आईशैडो, आईलाइनर, काजल और बेरी रेड लिपस्ट‍िक के साथ हिना ने अपने फेस्ट‍िव लुक को कंप्लीट टचअप दिया है. 

सोर्स: Hina Khan Instagram

यूं तो हिना का ट्रेड‍िशनल अवतार पहले भी देखा जा चुका है, पर ईद की बात ही कुछ और है. उनके चेहरे की रौनक बढ़ जाती है.

सोर्स: Hina Khan Instagram

उन्होंने अपने लॉन्ग शॉट्स और क्लोज-अप दोनों शेयर किए हैं. हर तस्वीर में उनके चेहरे का निखार गजब का नजर आ रहा है. 

सोर्स: Hina Khan Instagram

पिछले दिनों हिना, मीका सिंह के शो 'स्वयंवर-मीका दी वोटी' में नजर आई थीं. उन्होंने शो की सभी कंटेस्टेंट्स का हौसला बढ़ाया. 

सोर्स: Hina Khan Instagram
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More