11 July 2025
Credit: Hina Khan Instagram
हिना खान टेलीविजन की लोकप्रिय एक्ट्रेस हैं, जिन्हें शायद ही किसी परिचय की जरुरत है. इन दिनों वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं.
Credit: Hina Khan Instagram
4 जून को हिना ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग शादी रचा कर फैन्स को बड़ा सरप्राइज दिया. जल्द ही वो पति संग कलर्स के नए शो 'पति पत्नी और पंगा' में नजर आने वाली हैं.
Credit: Hina Khan Instagram
एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और शादी के बाद से वो काफी फनी रील्स शेयर कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने नई रील शेयर की है.
Credit: Hina Khan Instagram
जिसमें वो 'तड़पओगे तड़पा लो' गाने पर लिप सिंकिंग करती नजर आईं. वो कहती हैं कि 'ठुकराओगे ठुकरा लो, हम तड़प-तड़प कर भी तुम्हारे गीत गाएंगे.'
Credit: Hina Khan Instagram
वीडियो शेयर करते हुए वो कैप्शन में लिखती हैं कि 'ठुकराओगे? ठुकरा लो.' उन्होंने वीडियो का टाइटल लिखा- महिलाएं जो प्यार में होती हैं. एक तरफा प्यार. हाहाहा. हिना का वीडियो फैन्स को खूब भा रहा है.
Credit: Hina Khan Instagram
चंद सेकेंड की रील में उन्होंने गजब के एक्सप्रेशन दिए और कमाल की लिप सिंकिंग की. शायद ही कभी ऐसा हुआ हो कि उन्होंने अपने किसी वीडियो से फैन्स को निराश किया हो.
Credit: Hina Khan Instagram
हिना और रॉकी के रिश्ते की बात करें, तो दोनों की मुलाकात 'ये रिश्ता क्या कहलाता' के सेट पर हुई थी. 13 साल की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी करके अपने रिश्ते को नया नाम दिया.
Credit: Hina Khan Instagram