शाम 4:45 पर आई कॉल, पल भर में सबकुछ हुआ खत्म, याद कर इमोशनल हुई एक्ट्रेस

20 April 2024

फोटो- हिना खान

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में उन्होंने अपने पिता को याद किया है. 

इमोशनल हुईं हिना खान

साथ ही बताया है कि आज से 3 साल पहले वो जब कश्मीर में शूट कर रही थीं तो दोपहर के समय उनके पास एक कॉल आई.

इस कॉल पर जो दूसरी ओर से बात कही गई, उसके बाद वो पिता से जुड़ी हर मैमोरी बस उनके जहन में कैद हो गई. 

हिना ने पोस्ट में लिखा- करीब 4:45 पर दोपहर में शालीमार गार्डन श्रीनगर में मैं शूट कर रही थी. काफी बिजी थी कि तभी एक कॉल आई. 

"तुम्हारे पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे. हां, वो 20 अप्रैल 2021 का दिन था. 3 साल पहले मेरे पिता मुझे छोड़कर चल बसे. 3 साल हो गए पापा."

इसी के साथ हिना खान ने टूटे हुए हार्ट की रेड इमोजी भी पोस्ट की है. वो एक बार फिर अपने पिता को याद कर काफी इमोशनल हो रही हैं. 

बता दें कि हिना खान आजकल हल्द्वानी में शूट कर रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो वो अपनी आने वाली वेब सीरीज में बिजी चल रही हैं.