शादी के 1 महीने में ससुरालवालों से परेशान हुईं हिना, क्यों इरिटेट हुआ पति? बोलीं- मुझे चैन से...

4 July 2025

Credit: @Hina khan

एक्ट्रेस हिना खान ने 13 साल अफेयर में रहने के बाद रॉकी जायसवाल संग 4 जून को शादी की. उनकी वेडिंग फोटोज वायरल हुई थीं.

हिना क्यों हुईं परेशान?

न्यूली मैरिड ब्राइड हिना की शादी को 1 महीने हो चुका है. अब वो इंस्टा पर ससुरालवालों संग भी वीडियोज शेयर करने लगी हैं.

हिना हैप्पी मैरिड लाइफ जी रही हैं. वो ससुरालवालों की तारीफ करते नहीं थकती हैं. अब नई दुल्हन हिना ने ससुरालवालों की शिकायत की है.

हालांकि ऐसा सीरियस कुछ नहीं हुआ है. हिना ने ससुरालवालों संग एक फनी वीडियो शेयर किया है. जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

रील वीडियो में हिना ऊपर की तरफ बड़े गौर से देख रही हैं. उन्हें यूं स्टैच्यू बना देख ससुरालवाले आते हैं और वो भी ऊपर देखने लगते हैं.

पति रॉकी भी हिना के साथ खड़े होकर समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर हिना इतने ध्यान से क्या देख रही हैं.

तभी हिना जोर से छींक देती हैं. सबको लगता है हिना ने उनका पोपट बना दिया है. हिना ने कैप्शन में लिखा- ससुरालवालों दिक्कत क्या है, चैन से छींकने भी नहीं देते.

रॉकी और ससुरालवाले चिढ़ते हुए वहां से निकल जाते हैं. सबका ऐसा रिएक्शन देख हिना हैरान दिखीं. फनी वीडियो देख यूजर्स की हंसी नहीं थम रही है.