शादी के बाद बदलीं हिना, ससुरालवालों की सेवा में लगीं, परोसा खाना, बोलीं- खुशकिस्मत हूं कि...

29 JUNE 2025

Credit: Instagram

हिना खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से 4 जून को शादी रचाई थी. अब शादी के 25 दिन में ही उनके हाव-भाव बदले-बदले दिख रहे हैं. 

हिना का बदले तेवर

हिना ससुराल वालों का ख्याल रख रही हैं, उन्हें बिठाकर खाना परोस रही हैं. इसका वीडियो उन्होंने शेयर किया जहां संस्कारी बहू बनी नजर आईं. 

हिना ने कैप्शन में लिखा- उम्मीदें vs हकीकत. क्या एहसास होता है जब ससुराल वाले इतने सपोर्टिव होते हैं. हां, वो बहुत पहले से ही मेरे परिवार जैसे हैं और मुझे सच में एक राजकुमारी जैसा महसूस कराते हैं. 

ये प्यार सिर्फ शादी के बाद नहीं, बल्कि शुरुआत से ही था. हालांकि उनमें से लगभग सभी कैमरा से शरमाते हैं, फिर भी इस एक खास मौके के लिए सब बिना किसी झिझक या सवाल के एक साथ आ गए. 

सिर्फ मुझे खुश करने के लिए, इतना सारा प्यार पाकर खुद को बेहद खुशनसीब मानती हूं, और ऐसे लोगों से घिरी हूं जो मस्ती और खुशहाल जिंदगी की अहमियत को समझते हैं.

हिना ने आगे लिखा- थैंक यू दोस्तों, इतने अच्छे स्पोर्ट बनने के लिए. साथ ही बताया कि ये वीडियो फन के लिए बनाया गया है. इसके सारे पात्र काल्पनिक हैं.

दरअसल वीडियो में आगे पूरी काया-पलट होती दिखती है. हिना जो अब तक दुपट्टा ओढ़े खाना परोस रही थीं अब वो स्वैग वाली हो चुकी हैं. वहीं ससुराल वाले उन्हें खाना दे रहे हैं.

वीडियो फैंस को भी बेहद पसंद आ रहा है. यूजर्स का कहना है कि हिना ऐसे ही मस्ती करतीं हमेशा खुश रहें. बता दें, एक्ट्रेस हाल ही में कैंसर से उबरी हैं.