'Mrs Jaiswal...', सुनकर शरमाईं हिना खान, बोलीं- शादी की पार्टी...

14 June 2025

Credit: Hina Khan

4 जून का दिन हिना खान के लिए काफी स्पेशल था. एक्ट्रेस ने 14 साल के रिश्ते के बाद बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी रचाई.

क्या बोलीं हिना खान?

सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर कर हर किसी को हिना ने हैरान कर दिया. हिना अब ब्रेस्ट कैंसर से भी फ्री हो चुकी हैं. 

रॉकी के साथ हिना जल्द ही 'पति पत्नी और पंगा' में नजर आने वाली हैं. ये शो कैसा होने वाला है, ये तो नहीं पता, लेकिन फैन्स के लिए मजेदार होगा, ये पक्का है. 

इसमें कई सेलेब्स की जोड़ी पार्टिसिपेट कर रही है. देबीना और गुरमीत की जोड़ी इनमें से एक है. हिना और रॉकी आजकल पैप्स के कैमरे में कैप्चर हो रहे हैं.

शो की शूटिंग करने के लिए दोनों ही सेट पर आ रहे हैं. हाल ही में हिना और रॉकी एक बार फिर साथ में स्पॉट हुए. इस दौरान पैप्स ने हिना को मिसेस जायसवाल कहकर बुलाया.

पैप्स की बात सुनकर हिना शर्म से लाल हो गईं. पीछे से रॉकी आए और हिना के साथ पोज दिए. दोनों ही शादीशुदा लाइफ में बहुत खुश हैं. 

बता दें कि हिना खान ने 12 जून को शादी की पार्टी रखी थी. इसमें सभी पैपराजी को उन्होंने इनवाइट किया था, लेकिन अहमदाबाद प्लेन क्रैश के चलते उन्होंने पार्टी कैंसिल कर दी.

हिना ने पैप्स के सामने हाथ जोड़कर उनसे माफी मांगी और कहा कि वो जल्द ही पार्टी करेंगी. क्रैश की वजह से बस पोस्टपोन की है.