25 APR
Credit: Instagram
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले ने हिना खान को झकझोर दिया है. क्योंकि वो खुद कश्मीरी हैं, इसलिए इस अटैक ने उन्हें बेहद आहत किया है.
एक्ट्रेस ने इंस्टा पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिख हिंदू भाई-बहनों से माफी मांगी है. उनकी आंखें नम हैं. उन्होंने आतंकियों को असंवेदनशील और अमानवीय बताया.
वो लिखती हैं- मुस्लिम होने के नाते मैं अपने हिंदू भाई-बहनों और सभी भारतीयों से माफी मांगती हूं. जिन लोगों ने जान गंवाई... भारतीय और एक मुसलमान होने के नाते मेरा दिल टूट गया है.
हिना ने बताया इस हादसे ने उनकी मेंटल हेल्थ को इफेक्ट किया है. उन्होंने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. मृतकों के प्रति संवेदना जताई है.
हिना ने लिखा- जिन्होंने भी ये हमला किया वो इंसान नहीं हो सकते. कुछ मुस्लिमों की हरकत की वजह से मैं शर्मिंदा हूं. मैं अपने इंडियन साथियों से अपील करती हूं कि हमें खुद से अलग थलग ना करें.
हम सभी भारत को अपना घर और मातृभूमि कहते हैं. अगर हम आपस में लड़ेंगे, तो वही करेंगे जैसा वो चाहते हैं. हमें बांटना, हमें लड़वाते रहना. एक भारतीय होने के नाते हमें ऐसा नहीं होने देना चाहिए.
एक्ट्रेस का कहना है पहलगाम हमले के खिलाफ सरकार की जो कार्रवाई होगी वो इसमें अपने देश के साथ खड़ी हैं. कश्मीर की भांति भंग होने पर भी हिना ने खेद जताया.
कश्मीरी पंडितों के फिर से कश्मीर में बसने की हिना ने वकालत की. वो आतंकी हमले के खिलाफ न्याय चाहती हैं. उन्होंने इस पहल में सबको साथ आने को कहा.