रमजान 2023 की शुरुआत हो चुकी है. इस पाक महीने में सितारे मक्का-मदीना जाकर उमराह कर रहे हैं.
एक्टेस हिना खान अपनी मां और भाई के साथ तीन उमराह करने के लिए मक्का-मदीना पहुंचीं. यहीं उन्होंने अपना पहला रोजा भी रखा.
हिना ने बताया कि वो एक दिन में तीन उमराह करना चाहती थीं, जो कि लगभग नामुमकिन था. लेकिन फरिश्तों ने उनका साथ दिया और वो ऐसा करने में कामयाब रहीं.
टीवी एक्टर अली गोनी और बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट आसिम रियाज भी उमराह के लिए गए हैं.
अली ने बताया कि वो सालों से उमराह करना चाह रहे थे. ऐसे में उन्हें रमजान के पाक महीने में इसका मौका मिला, जिससे वो खुश हैं.
दोनों फ्लाइट लेकर सऊदी अरबिया गए थे. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई.
अली और हिना के अलावा फेमस टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा भी परिवार संग उमराह करने गईं.
सानिया को अपने बेटे इजहान के साथ देखा गया. सानिया का वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है.
सानिया मिर्जा का परिवार भी उनके साथ नजर आया. सानिया ने कई फोटोज शेयर की हैं, जिनमें उनके परिवार की खुशी साफ देखी जा सकती हैं.