Himesh Reshammiya 10ITG 1740574673046

जाह्नवी ने उड़ाया था हिमेश का मजाक, सिंगर को नहीं पड़ा फर्क, बोले- खुद पर शक नहीं 

AT SVG latest 1

27 फरवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

Himesh Reshammiya 4ITG 1740574681390

हिमेश रेशमिया बॉलीवुड के फेमस सिंगर और म्यूजिक कम्पोजर होने के साथ-साथ एक्टर भी हैं. अपनी फिल्म 'बैडएस रविकुमार' से उन्होंने फैंस के बीच उत्साह पैदा किया था.

हिमेश रेशमिया ने कही ये बात

Himesh Reshammiya 9ITG 1740574693433

हिमेश रेशमिया को अपने गाने के स्टाइल से लेकर एक्टिंग तक के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा है. अब इसे लेकर हिमेश ने अपने नए इंटरव्यू में बात की है.

Himesh Reshammiya 5ITG 1740574683491

हिमेश ने जाह्नवी कपूर के खुद पर कमेंट और अक्षय कुमार से मिली सीख पर भी बात की. कॉफी विद करण के एक एपिसोड में जाह्नवी कपूर ने हिमेश के वीडियो का मजाक उड़ाया था.

सोशल मीडिया पर हिमेश अक्सर अपनी वर्कआउट वीडियो शेयर करते हैं, जिसमें उन्हें अपने गाने गाते देखा जाता है. इसे लेकर जाह्नवी ने उनका मजाक उड़ाया था, जिसका जवाब सिंगर ने अब दिया है.

Himesh Reshammiya 1ITG-1740574689642

Himesh Reshammiya 1ITG-1740574689642

Himesh Reshammiya 6ITG 1740574685494

पिंकविला संग बातचीत में हिमेश रेशमिया ने कहा, 'हां, मुझे इसके बारे में पता है. ये बहुत अच्छी चीज है. इतने साल हो गए हैं लेकिन तंदूरी नाइट्स गाने को आज भी पसंद किया जाता है. इसपर लाखों व्यूज हैं. तंदूरी शब्द मेरे लिए लकी है.'

Himesh Reshammiya 1ITG 1740574675392

आलोचना पर उन्होंने कहा, 'मैं बहुत पहले काम बंद कर चुका होता, अगर मैंने लोग क्या कहते हैं इसका असर खुद पर पड़ने दिया होता. अगर मुझे खुद पर शक होता तो मैं यहां नहीं होता.'

'आपको वो करना चाहिए, जो आप कर सकते हैं. भगवान से दुआ करें और जो प्यार आपको मिल रहा है उसे अपनाएं.' आगे हिमेश ने बताया कि अक्षय कुमार से उन्हें क्या सलाह मिली है.

Himesh Reshammiya 4ITG-1740574698275

Himesh Reshammiya 4ITG-1740574698275

Himesh Reshammiya 3ITG 1740574679431

हिमेश बोले, 'अक्षय जी हमेशा कहते हैं- हमारे पास ये सारे फॉर्मूला हैं. दूसरे के नजरिए को सुनो और बदलाव करो. अगर उनका कोई नजरिया है तो उसपर काम करो और उन्हें साबित करके दिखाओ.'

'और आज मैंने अपनी मेहनत का फल बैडएस रविकुमार में देखा है. मुझे जो 6 दिखता है, आपको 9 दिखता है. आपका अपना नजरिया है. किसी को आलोचना के बारे में बुरा नहीं लगना चाहिए.'

Himesh Reshammiya 2ITG-1740574695165

Himesh Reshammiya 2ITG-1740574695165

Himesh Reshammiya 2ITG 1740574677418

'जब आशिक बनाया गाना आया था उसे कितना ट्रोल किया गया था. लेकिन फिर वही लोग उस गाने पर क्लब में नाच रहे थे.' बता दें कि हिमेश रेशमिया अपनी फिल्म 'बैडएस रविकुमार' की सफलता एन्जॉय कर रहे हैं.