Snapinsta.app 344199996 966867071178285 6678594671900123887 n 1080

हिमेश रेशमिया: नाक से गाने वाला वो मशहूर सिंगर, जिसे आशा भोसले मारना चाहती थीं थप्पड़

AT SVG latest 1

22 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

Snapinsta.app 308672822 1730568627312802 903460575532994582 n 1080

हिमेश रेशमिया वो सिंगर हैं जिन्होंने हिंदी फिल्मों में अनगिनत सुपरहिट गाने दिए हैं. आज भी वो अपने गानों से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं. 

जब सिंगर की गायिकी पर उठे सवाल

Snapinsta.app 347384597 3527005980865572 7921849600069443474 n 1080

2000 के दौरान आलम ये था कि टैक्सी, बस, कार और क्लब हर जगह उनके गानों का सुरूर सिर चढ़ कर बोलता था. 

Snapinsta.app 355210014 774744131019241 3739630900783541614 n 1080

हिमेश सुपरहिट गाने तो दे रहे थे, लेकिन उन पर नाक से गाने का आरोप भी लगाया जा रहा था. 

Snapinsta.app 361765166 297564389465932 7390008042524264866 n 1080

सिंगर की गायिकी पर सवाल उठे, तो वो भी इसका जवाब दिए बिना नहीं रह सके. 

Snapinsta.app 305702811 184254160740953 4796095284803045306 n 1080

एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि मशहूर सिंगर आरडी बर्मन भी नाक से गाते थे, लेकिन उनकी कोई आलोचना नहीं हुई. 

Snapinsta.app 297848369 377877741157061 7312168806590238658 n 1080

हिमेश का ये बयान जब लीजेंड सिंगर आशा भोसले तक पहुंचा, तो उन्हें गुस्सा आ गया. उन्होंने कहा- अगर कोई कहता है कि बर्मन साहब नाक से गाते थे तो उसे थप्‍पड़ मारना चाहिए.

Snapinsta.app 337086103 1809301299438679 4595144369785235215 n 1080

इसके बाद भी सिंगर के टैलेंट पर सवाल उठते रहे. पर वो अपना काम करते रहे. हिमेश ने आशिक बनाया आपने, तेरा सुरूर, आपकी कशिश और झलक दिखला जा जैसे सुपरहिट गाने गाए हैं. 

Snapinsta.app 305921913 1207503269816060 3671802433094095230 n 1080

उन्होंने ना सिर्फ गायिकी में अपना टैलेंट दिखाया, बल्कि वो बेहतरीन म्यूजिशियन भी हैं. इसके अलावा उन्होंने आप का सुरुर द रियल लव सटोरी, द एक्स्पोस और दमादम जैसी मूवीज में एक्टिंग भी की है. 

Snapinsta.app 305499813 588701006264594 548873931942859540 n 1080

हिमेश इंडियन आइडल, सारेगामापा जैसे रियलिटी शोज भी जज कर चुके हैं. कई बार उन्हें कहते सुना गया है कि इंडस्ट्री में वो जो भी है, उसकी बड़ी वजह सलमान खान हैं. 

Snapinsta.app 352230623 1015452776039054 7415621544484972363 n 1080

सलमान की मदद और अपने टैलेंट की वजह से आज वो म्यूजिक की दुनिया का बड़ा नाम बन चुके हैं.