हिमेश रेशमिया: नाक से गाने वाला वो मशहूर सिंगर, जिसे आशा भोसले मारना चाहती थीं थप्पड़

22 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

हिमेश रेशमिया वो सिंगर हैं जिन्होंने हिंदी फिल्मों में अनगिनत सुपरहिट गाने दिए हैं. आज भी वो अपने गानों से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं. 

जब सिंगर की गायिकी पर उठे सवाल

2000 के दौरान आलम ये था कि टैक्सी, बस, कार और क्लब हर जगह उनके गानों का सुरूर सिर चढ़ कर बोलता था. 

हिमेश सुपरहिट गाने तो दे रहे थे, लेकिन उन पर नाक से गाने का आरोप भी लगाया जा रहा था. 

सिंगर की गायिकी पर सवाल उठे, तो वो भी इसका जवाब दिए बिना नहीं रह सके. 

एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि मशहूर सिंगर आरडी बर्मन भी नाक से गाते थे, लेकिन उनकी कोई आलोचना नहीं हुई. 

हिमेश का ये बयान जब लीजेंड सिंगर आशा भोसले तक पहुंचा, तो उन्हें गुस्सा आ गया. उन्होंने कहा- अगर कोई कहता है कि बर्मन साहब नाक से गाते थे तो उसे थप्‍पड़ मारना चाहिए.

इसके बाद भी सिंगर के टैलेंट पर सवाल उठते रहे. पर वो अपना काम करते रहे. हिमेश ने आशिक बनाया आपने, तेरा सुरूर, आपकी कशिश और झलक दिखला जा जैसे सुपरहिट गाने गाए हैं. 

उन्होंने ना सिर्फ गायिकी में अपना टैलेंट दिखाया, बल्कि वो बेहतरीन म्यूजिशियन भी हैं. इसके अलावा उन्होंने आप का सुरुर द रियल लव सटोरी, द एक्स्पोस और दमादम जैसी मूवीज में एक्टिंग भी की है. 

हिमेश इंडियन आइडल, सारेगामापा जैसे रियलिटी शोज भी जज कर चुके हैं. कई बार उन्हें कहते सुना गया है कि इंडस्ट्री में वो जो भी है, उसकी बड़ी वजह सलमान खान हैं. 

सलमान की मदद और अपने टैलेंट की वजह से आज वो म्यूजिक की दुनिया का बड़ा नाम बन चुके हैं.