10 July 2025
Credit: Instagram @iamhimanshikhurana
'पंजाब की ऐश्वर्या' कही जानी वालीं हिमांशी खुराना सुर्खियों में आई हुई हैं. किसी और चीज के लिए नहीं, बल्कि अपने वजन घटाने और ट्रांसफॉर्मेशन के लिए.
Credit: Instagram @iamhimanshikhurana
हिमांशी की टोन्ड बॉडी से पता लग रहा है कि उन्होंने काफी वजन घटा लिया है. पर इस बॉडी को पाने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है.
Credit: Instagram @iamhimanshikhurana
हाल ही में हिमांशी ने खुद का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वो पूरे दिन में केवल 1191 कैलोरी ले रही हैं. कुछ भी क्रेविंग्स होती हैं तो वो एक मोरिंगा टैब्लेट लेती हैं.
Credit: Instagram @iamhimanshikhurana
हिमांशी सुबह उठकर सबसे पहले पानी पीती हैं. इसके बाद नाश्ते में 479 कैलोरी लेती हैं. पोहा, नट्स, कॉफी, नींबू पानी यही सब डायट में शामिल करती हैं.
Credit: Instagram @iamhimanshikhurana
इसके बाद वो दोपहर के खाने में सलाद, दाल, रोटी और थोड़े से चावल खाती हैं. हिमांशी का कहना है कि वजन कम करने के लिए सिर्फ एक्सरसाइज काफी नहीं होती है.
Credit: Instagram @iamhimanshikhurana
इसके बाद हिमांशी, शाम में भुने मखाने और चाय पीती हैं. रात में डिनर वो 7-8 बजे तक कर लेती हैं. जिसमें वो खिचड़ी खाती हैं.
Credit: Instagram @iamhimanshikhurana
हिमांशी ने फैन्स से पूछा है कि वो और क्या अपनी डायट में हेल्दी शामिल कर सकती हैं, इसके बारे में वो कॉमेंट्स करके उन्हें बता सकते हैं.
Credit: Instagram @iamhimanshikhurana