माथे पर चंदन, नॉन ग्लैमरस लुक में केदारनाथ पहुंची एक्ट्रेस, महादेव की भक्ति में डूबी

15 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पंजाब की ऐश्वर्या राय हिमांशी खुराना रियल लाइफ में काफी स्प्रिचुअल हैं. वे मंदिरों में माथा टेकने अक्सर जाती हैं.

हिमांशी ने किए केदार बाबा के दर्शन

हिमांशी की अब नई तस्वीरें सामने आई हैं. इस बार वे बाबा केदारनाथ के धाम पहुंची हैं.

एक्ट्रेस ने केदारनाथ यात्रा की तस्वीरें और वीडियोज को इंस्टा पर शेयर किया है. कैप्शन में लिखा है- यात्रा सफल हुई.

तस्वीरों में देखा जा सकता है हिमांशी महादेव की भक्ति में डूबी हुई हैं. लंबी चढ़ाई कर वे केदारनाथ धाम पहुंचीं.

मंदिर परिसर से हिमांशी ने खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं माथे पर चंदन और टीका लगाए, नो मेकअप लुक में वे दिखीं.

एक्ट्रेस ने वूलन कपड़े पहने हैं. हाथों में गलव्ज पहने हैं और शॉल ओढ़ी है. केदारनाथ में ठंड है इसलिए उन्होंने खुद को अच्छे से कवर किया है.

हिमांशी की सिंपलिसिटी की तारीफ हो रही है. लोग हर हर महादेव कमेंट सेक्शन में लिख रहे हैं.

एक्ट्रेस कभी माता रानी के मंदिर में जाकर माथा टेकती हैं तो कभी महादेव की शरण में नजर जाती हैं. 

ग्लैमरस दिखने वाली हिमांशी का यूं आध्यात्म को अपनाना लोगों को इंस्पायर करता है. वे अपनी ब्यूटी के लिए फेमस हैं.

हिमांशी म्यूजिक सिंगल्स और रियलिटी शोज में दिखी हैं. उनके कई गाने पॉपुलर हैं.