22 June 2025
Credit: Himanshi Khurana
रियलिटी शो 'बिग बॉस' में आईं हिमांशी खुराना आजकल अपने मेकअप ब्रैंड को लेकर फैन्स के बीच चर्चाओं में हैं. कई सेलेब्स के साथ हिमांशी रील्स बना रही हैं.
मेकअप ब्रैंड को प्रमोट कर रही हैं. इसी बीच कुछ लोगों की नजर उनके ट्रांसफॉर्मेशन पर भी गई. पहले से हिमांशी ने काफी वजन घटा लिया है.
हर कोई हिमांशी को नोटिस कर रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि 'पंजाब की ऐश्वर्या' पहले से ज्यादा फिट नजर आ रही हैं. काफी खूबसूरत भी लग रही हैं.
हालांकि, हिमांशी ने कितना वजन कम किया है, इसके बारे में उन्होंने अबतक कोई स्टेटमेंट नहीं दिया है. न ही कन्फर्म किया है.
बता दें कि हिमांशी, सिंगर-रैपर-मॉडल आसिम रियाज संग ब्रेकअप को लेकर भी काफई चर्चा में आई थीं. दोनों ने 4 साल की डेटिंग के बाद अपने रास्ते अलग कर लिए थे.
हिमांशी ने ब्रेकअफ के पीछे धर्म की बात कुबूल की थी. इसके बाद से हिमांशी पंजाबी सिंगिंग इंडस्ट्री में काफी एक्टिव नजर आईं.
इसके अलावा सोशल मीडिया पर अक्सर ही ट्रोल्स को हिमांशी जवाब भी देती दिखीं. करियर के साथ लगता है हिमांशी पर्सनल लाइफ में भी काफी ग्रो कर रही हैं.