7 AUG 2025
Photo: Instagram @iamhimanshikhurana
लगता है पंजाबी एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम हिमांशी खुराना आसिम रियाज से ब्रेकअप के डेढ़ साल बाद फाइनली मूव ऑन कर चुकी हैं.
Photo: Instagram @iamhimanshikhurana
हिमांशी ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे हर कोई सोच में पड़ गया है कि एक्ट्रेस ने अपने नए बॉयफ्रेंड का ये कैसा सॉफ्ट लॉन्च किया है.
Photo: Instagram @iamhimanshikhurana
दरअसल, हिमांशी ने अपने इंस्टा प्रोफाइल पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया जहां वो मिस्ट्री मैन के साथ लॉन्ग ड्राइव एंजॉय करती दिखीं.
Photo: Instagram @iamhimanshikhurana
हिमांशी वीडियो में ड्राइव कर रहे शख्स की ओर देखकर ब्लश करतीं, फूल से खेलतीं नजर आ रही हैं. हालांकि उस मिस्ट्री मैन का चेहरा छुपाया हुआ है.
Photo: Instagram @iamhimanshikhurana
वीडियो में ना उन्होंने कुछ कहा ना ही कैप्शन में कोई इंडीकेशन दिया. अब ये वीडियो देख यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि हिमांशी को नया प्यार मिल गया है.
Photo: Instagram @iamhimanshikhurana
यूजर्स ने पूछा अगर आप फाइनली आसिम से मूवऑन कर गई हैं और आपको आपका लव ऑफ लाइफ मिल गया है, तो बहुत खुशी की बात है.
Photo: Instagram @iamhimanshikhurana
वहीं एक और ने कहा कि इनके चेहरे की सुर्ख लाली बता रही है कि ये नया प्यार पाकर कितनी खुश हैं. अब इनका चेहरा भी दिखा दो.
Photo: Instagram @iamhimanshikhurana
बता दें, हिमांशी और आसिम की लव स्टोरी बिग बॉस के घर से शुरू हुई थी. हालांकि कुछ वक्त पहले दोनों ने ब्रेकअप कर इसकी वजह धार्मिक अंतर को बताया था.
Photo: Instagram @iamhimanshikhurana
हिमांशी और आसिम की ब्रेकअप न्यूज ने लाखों फैंस के दिलों को तोड़ दिया था. अब वो जानने को बेकरार हैं कि हिमांशी किसे डेट कर रही हैं.
Photo: Instagram @iamhimanshikhurana