9 April 2024
Credit: Instagram
पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस हिमांशी खुराना का दिसंबर 2023 में आसिम रियाज संग ब्रेकअप हुआ था. धर्म की खातिर दोनों ने दूरियां बनाईं.
हिमांशी अभी मूवी ऑन नहीं कर पाई हैं. उनका और आसिम का रिश्ता टूटने से फैंस को झटका लगा था.
हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर Q&A session रखा. यहां एक फैन ने हिमांशी से शादी पर सवाल किया.
शख्स ने लिखा- शादी कब करोगे, सबकी हो रही है और आपकी नहीं? जवाब में हिमांशी ने लिखा- ये इतना जरूरी मसला नहीं है.
देश में इस वक्त वोटिंग वाला ज्यादा जरूरी मैटर है. यहां हिमांशी जल्द होने वाले लोकसभा चुनाव का जिक्र कर रही हैं.
दूसरे एक फैन ने उनसे पूछा- आपको कैसे लड़के पसंद हैं? इसका एक्ट्रेस ने बड़ा ही शानदार जवाब दिया.
वो कहती हैं- नायाब होते हैं वो मर्द जो गुस्से में भी औरत से बात करने का तरीका नहीं भूलते.
हिमांशी ने ये भी बताया कि अब उनकी मेंटल हेल्थ काफी बेहतर है. वो शांति में हैं और लाइफ को सुकून से जी रही हैं.
एक्ट्रेस पंजाबी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. वो कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आई हैं. जल्द उनकी फिल्म 'हा मैं पागल हा' ओटीटी पर रिलीज होगी.