23 June 2025
Credit: Instagram
बिग बॉस 13 में आसिम रियाज और हिमांशी खुराना को प्यार हुआ था. लेकिन 2023 में उन्होंने ब्रेकअप का ऐलान किया.
दोनों की एडोरेबल जोड़ी के टूटने का फैंस को दुख हुआ था. अब दो साल बाद लगता है हिमांशी की जिंदगी में प्यार ने दस्तक दी है.
इंस्टा स्टोरी में हिमांशी ने कुछ ऐसे पोस्ट किए हैं जिससे फैंस को उनके अफेयर में होने का हिंट मिला है. उनके मिस्ट्री मैन का नाम M से बताया जा रहा है.
एक्ट्रेस ने बाली वेकेशन की फोटोज इंस्टा पर शेयर की थीं. उन्होंने अपने ब्रेसलेट की तस्वीर दिखाई, जिसपर H और M शब्द लिखा हुआ था.
दूसरी फोटो में बीच पर रेत से 'H हार्ट इमोजी M' लिखा हुआ था. इस तस्वीर से अंदाजा लगाया गया है कि वो पक्का रिलेशनशिप में हैं.
रेडिट पर एक यूजर का दावा है कि हिमांशी का मिस्ट्री मैन बिजनेस घराने से है. उसका नाम मनतेज बताया जा रहा है. चर्चा है वो शख्स नॉन एक्टर है.
हिमांशी को फिर से प्यार में देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं हैं. हालांकि रिश्ते में होने की खबर को एक्ट्रेस ने कंफर्म नहीं किया है.
पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस आसिम संग ब्रेकअप के बाद काफी दर्द में रही थीं. उनके लिए इस रिश्ते से मूवऑन करना आसान नहीं था.