1, 2, 3 नहीं 6 से ज्यादा रेस्टोरेंट्स की मालकिन हैं शिल्पा शेट्टी, करोड़ों में कमाई, सितारों की है पहली पसंद

17 June 2025

Credit: Instagram

फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी एक्ट्रेस होने के साथ एक बिजनेसवुमन भी हैं. शिल्पा फेमस रेस्टोरेंट Bastian की को-ऑनर हैं. 

बिजनेसवुमन भी हैं शिल्पा

साल 2019 में शिल्पा शेट्टी ने Bastian के फाउंडर रंजीत बिंद्रा के साथ मिलकर उनके रेस्टोरेंट में इन्वेस्ट किया था और आज वो देशभर में कई Bastian रेस्टोरेंट्स की को-ऑनर बन चुकी हैं. 

शिल्पा ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि एक्ट्रेस से वो कैसे देश के नंबर वन रेस्टोरेंट चेन की मालकिन बनी हैं. 

यूट्यूब चैनल 'खाने में क्या है' संग बातचीत में शिल्पा ने बिजनेसवुमन बनने के जर्नी के बारे में बात की. शिल्पा बोलीं- हॉस्पिटैलिटी मेरा प्लान बी था. लेकिन प्लान ए (एक्टिंग) भी अच्छा चल रहा है. मगर प्लान बी (बिजनेस) उससे भी बेहतर है.

Bastian रेस्टोरेंट की को-ऑनर बनने पर शिल्पा बोलीं- ये ऑर्गेनिकली हो गया. राज और मैं अक्सर बांद्रा में बैस्टियन जाते थे. हमें यहां का खाना बहुत पसंद था. 

बैस्टियन के मालिक रंजीत बिंद्रा को राज पहले से जानते थे. रंजीत अपने बिजनेस को बढ़ाने के एक इनवेस्टर की तलाश में थे और इससे पहले कि हम कुछ समझ पाते, हमने बैस्टियन में निवेश कर दिया.

हमने एक बैस्टियन से शुरुआत की थी और अब हमारे पास 6 रेस्टोरेंट हैं. मुंबई में हमारे रेस्टोरेंट्स- बांद्रा, दादर, वर्ली में हैं. हमारे पास एक और रेस्टोरेंट 'इनका' है, जो एक Peruvian-एशियाई रेस्टोरेंट है.

पुणे में हमारा एक रेस्टोरेंट है और हम गोवा में दो नए रेस्टोरेंट्स खोलने जा रहे हैं. मुझे लगता है कि हमारे पास 6 से ज्यादा रेस्टोरेंट हैं.

बता दें कि शिल्पा शेट्टी का बैस्टियन मुंबई के बांद्रा में स्थित सबसे फेमस रेस्टोरेंट्स में से एक है. यहां ज्यादातर बॉलीवुड सेलेब्स नजर आते हैं. 

रिपोर्ट्स की मानें तो बैस्टियन से शिल्पा शेट्टी तगड़ी कमाई करती हैं. इस रेस्टोरेंट की नेटवर्थ करोड़ों में है.