20 Mar 2025
Credit: Social Media
'धड़क 2' के सेट पर हीबा नवाब और कृशाल आहूजा की बॉन्डिंग फैन्स के बीच काफी चर्चा में है. सिर्फ इतना ही नहीं, दोनों जब साथ में 'झनक' कर रहे थे, तब भी दोनों की बॉन्डिंग के चर्चे दूर-दूर तक होते नजर आते थे.
खासकर इस सीरियल के बाद से दोनों का नाम जोड़ा जाने लगा था. एक्ट्रेस मायरा मिश्रा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिससे कहीं न कहीं ये कन्फर्म होता है कि हीबा और कृशाल साथ हैं.
हीबा, कृशाल और मायरा, तीनों ही घर पर एक सोफे पर कडल करते नजर आ रहे हैं. मायरा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- तुम दोनों द्वारा चूज की गई बच्ची हूं मैं.
बस फिर क्या था, मायरा के इस वीडियो के बाद फैन्स कयास लगा रहे हैं कि हीबा और कृशाल साथ हैं. एक फैन ने लिखा- पर इन दोनों की ओर से तो अबतक कुछ कन्फर्मेशन नहीं आया है.
एक और फैन ने लिखा- न्यूईयर सेलिब्रेशन के दौरान भी दोनों साथ ही थे. तभी हमें लग गया था कि दोनों डेट कर रहे हैं. पर जब तक ये खुद नहीं बताते कुछ कन्फर्म नहीं मानते.
हीबा और कृशाल, दोनों ही ऑफस्क्रीन अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. कई बार दोनों को डिनर, लंच और कॉफी डेट पर जाते हुए भी स्पॉट किया जा चुका है.
कास्ट के मेंबर्स भी दोनों की बॉन्डिंग की अक्सर तारीफ करते नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर भी दोनों के साथ में कई फोटोज हैं.