Paresh rawal luxury life
23 फरवरी 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
aajtak logo

लग्जूरियस है हेरा फेरी के 'बाबुराव' की रियल लाइफ, करोड़ों में लेते हैं फीस

Paresh rawal luxury life

परेश की लग्जरी लाइफ 

बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने जब से 'हेरा फेरी' में 'बाबुराव गणपत राव आप्टे' का कैरेक्टर प्ले किया है, तब से एक्टर ज्यादातर इसी नाम से जाने जाते हैं.

Paresh rawal luxury life

लेकिन एक्टर ने अपनी लाइफ में सिर्फ 'हेरा फेरी' ही नहीं बल्कि खलनायक, वेलकम, मोहरा, ओ माय गॉड, गोलमाल समेत लगभग 200 फिल्में की हैं. 

Paresh rawal luxury life

परेश रावल यूं तो सादा जीवन जीने में ही विश्वास रखते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्टर एक लैविश लाइफ जीते हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो, परेश सालाना करीब 12 करोड़ से ज्यादा कमाते हैं. वो एक फिल्म के लिए 5 करोड़ रुपए फीस लेते हैं. 

66 साल के परेश रावल के पास करोड़ों की प्रोपर्टी है. वो मुंबई के पॉश एरिया जूहू में रहते हैं. 

उनके पास सी-फेसिंग घर है जिसकी कीमत करोड़ों में हैं. वो बॉलीवुड के अमीर अभिनेताओं में से एक हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेट वर्थ लगभग 100 करोड़ है. ये सारी कमाई उन्होंने एक्टिंग, मॉडलिंग करके कमाई है. 

परेश ने 1979 में मिस इंडिया रहीं स्वरुप संपत से लंबे समय इंतजार के बाद शादी की थी. उनकी लव स्टोरी भी कमाल की रही है.

परेश रावल फिल्मों के साथ ही पॉलिटिक्स में भी एक्टिव हैं. परेश रावल साल 2014 से 2019 तक अहमदाबाद ईस्ट से भाजपा के सांसद भी रह चुके हैं.

Paresh rawal luxury life net worth