सनी देओल के बेटे की शादी में नहीं जाएंगी हेमा मालिनी! धर्मेंद्र के पहले परिवार से बनाई दूरी?

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

15 जून 2023

बॉलीवुड गलियारों में इन दिनों सनी देओल के बेटे करण की शादी का हाइप बना हुआ है. चर्चा है शादी में बी-टाउन के नामी सेलेब्स शिरकत करने वाले हैं.

करण की शादी में आएंगी हेमा?

इस बीच लोगों के मन में एक बड़ा सवाल है. वो ये क्या हेमा मालिनी पति धर्मेंद्र के पहले परिवार के फंक्शन को अटेंड करेंगी?

टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि हेमा मालिनी करण देओल की शादी में शिरकत नहीं करेंगी. इसकी वजह भी बताई गई है.

परिवार के करीबी सूत्र के मुताबिक, हेमा जी ने हमेशा से धरमजी के पहले परिवार के साथ डिस्टेंस मेंटेन किया है. इसलिए वो करण की शादी में नहीं जाएंगी. ऐसा सवाल पूछना भी गलत है.

सूत्र ने ये भी बताया कि हेमा मालिनी की बेटियां ईशा और अहाना देओल अपने पतियों के साथ शादी का फंक्शन अटेंड करेंगी.

सनी ने बड़ा भाई होने के नाते ईशा और अहाना को करण की शादी का न्योता दिया है. इसलिए वो शादी में थोड़ी देर के लिए शिरकत कर सकती हैं. 

चर्चा है ईशा करण देओल का संगीत फंक्शन भी अटेंड करेंगी. वो स्पेशल डांस परफॉर्मेंस देंगी. करण-द्रिशा की वेडिंग के लिए वो एक्साइटेड हैं.

मालूम हो, सनी और बॉबी ने ईशा और अहाना की शादी अटेंड नहीं की थी. धर्मेंद्र ने 1980 में हेमा से दूसरी शादी की थी. दोनों पत्नियों का परिवार एक-दूसरे से दूरी बनाए रखता है.