फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
फिल्म 'गदर 2' ऊचाइयां छू रही है. 300 करोड़ क्लब में भी शामिल हो चुकी है. सनी देओल और उनकी टीम इस आंकड़े को देखकर बेहद खुश हैं.
'गदर 2' उड़ा रही बॉक्स ऑफिस पर गर्दा
बीते दिन हेमा मालिनी ने सनी की 'गदर 2' देखी. उसे काफी अच्छा बताया. तारीफों के पुल बांधे और पॉजिटिव रिव्यू भी दिया.
अब सनी देओल ने हेमा मालिनी के इस रिव्यू पर रिएक्ट किया है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर हेमा का वीडियो शेयर किया है.
हालांकि, एक्टर ने इसपर कुछ लिखा नहीं, लेकिन वीडियो जिस तरह से शेयर की, उससे पता चलता है कि उन्होंने हेमा का शुक्रिया अदा किया है.
हेमा ने सनी की फिल्म के लिए कहा था- बहुत ही अच्छा लगा. जो एक्स्पैक्टेड था, वही निकला. बहुत इंटरेस्टिंग है कहानी.
"ऐसा लग रहा था कि 70-80 के दशक की फिल्म के जैसा दौर है. सनी फिल्म में शानदार दिखे."
तारा सिंह और सकीना की जोड़ी पर हेमा ने कहा था- बहुत अच्छा लगा. 22 सालों बाद भी दोनों बहुत सुंदर लग रहे हैं. दोनों ने ही बहुत अच्छा काम किया है.
धर्मेंद्र भी हेमा के फिल्म रिव्यू से बहुत खुश हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर कहा- हेलो दोस्तों.
"कुछ ख्वाब जब पूरे हो जाते हैं, कुछ कहानियां जब हकीकत बन जाती हैं.." धर्मेंद्र ने पूरा सेंटेंस नहीं लिखा पर यह जरूर बता दिया कि वह परिवार को पूरा देख कितना खुश हैं.