बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल और सांसद हेमा मालिनी ने नए संसद भवन की तस्वीरें शेयर कर फैंस का दिल खुश कर दिया है.
हेमा ने शेयर कीं फोटोज
हेमा ने सोशल मीडिया यूजर्स को नई संसद के अंदर झांकने का मौका दिया है. उन्होंने इसके इनसाइड फोटोज शेयर किए.
यहां एंट्री पर 'सत्यमेव जयते' लिखा देखा जा सकता है. अंदर सोने के खूबसूरत डिजाइन वाली दीवार है. ये डिजाइन समुद्र मंथन से प्रेरित लगता है. और भी खूबसूरत आर्किटेक्चर आपको फोटोज में देखने मिलेगा.
हेमा मालिनी की शेयर कीं तस्वीरों को देखकर फैंस खुश हो गए हैं. कई ने कमेंट सेक्शन में नए संसद भवन की तारीफ की है.
बहुत से यूजर्स ने फोटोज पर कमेंट करते हुए 'जय हिंद' लिखा है. एक्टर सोनू सूद ने भी कमेंट किया. उन्होंने लिखा, 'गर्व करो, राजनीति नहीं.'
फोटोज को शेयर करते हुए हेमा मालिनी ने कैप्शन में लिखा, 'पहला दिन- नए संसद भवन के उद्घाटन में मैं शामिल हुई. ये इमारत भारत के एक नई दुनिया की ओर बढ़ने को दिखाएगी.'
हेमा मालिनी से पहले शाहरुख खान, अक्षय कुमार, रजनीकांत, रणवीर सिंह और अनुपम खेर ने नए संसद भवन को लेकर ट्वीट किए थे.
हेमा मालिनी के करियर की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म 'शिमला मिर्ची' में देखा गया था. इसमें उनके साथ राजकुमार राव भी थे.
सांसद की भूमिका निभाने और एक्टिंग के साथ-साथ हेमा मालिनी एक जानी-मानी क्लासिकल डांसर भी हैं. उनके शोज को काफी पसंद किया जाता है.