24 अप्रैल 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

क्या धर्मेंद्र की पहली पत्नी की वजह से हेमा मालिनी को हुई परेशानी? बताया कैसे चला रिश्ता

बॉलीवुड के लेजेंडरी एक्टर रहे धर्मेन्द्र और उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी की जोड़ी के आज भी कई दीवाने हैं. फिल्म शोले के दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ था.

धर्मेन्द्र के बारे में हेमा ने की बात

उस समय धर्मेन्द्र शादीशुदा थे. उनकी पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी, जिनके साथ उनके चार बच्चे थे. फिर भी 1980 में हेमा मालिनी संग एक्टर ने शादी कर ली थी.

शादी के बाद हेमा ने प्रकाश कौर के बारे में बात की थी. अब उनका पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसमें उनसे पूछा गया कि क्या वो धर्मेन्द्र के 'दूसरे परिवार' से टाइम और अटेंशन को लेकर मुकाबला करती हैं?

पॉपुलर शो Rendezvous with Simi Garewal में हेमा मालिनी ने सवाल का जवाब देते हुए कहा था, 'नहीं, बिल्कुल नहीं. प्यार में आप बस देना जानते हो, आप चीजों की डिमांड नहीं कर सकते.'

आगे उन्होंने कहा था, 'अगर आप किसी इंसान से प्यार करते हैं तो उसे छोटी चीजों के लिए परेशान कैसे कर सकते हैं. इसीलिए मैंने उन्हें कभी परेशान नहीं किया.'

हेमा ने कहा था, 'मैं चाहती हूं हमारा प्यार हमेशा जैसा है वैसा बना रहे. कोई हमारे बीच नहीं आ सकता. मैं उनकी मुश्किल समझती हूं. इसलिए उनके हिसाब से सब एडजस्ट करती हूं, इसकी वजह से वो मुझे और प्यार देते हैं.'

एक्ट्रेस के मुताबिक, उनके और प्रकाश के बीच कोई नफरत और जलन नहीं है. वो धर्मेन्द्र के लिए अपने प्यार की इज्जत करती हैं. उसके बदले पति से उन्हें प्यार मिलता है.

हेमा और धर्मेन्द्र की दो बेटियां हैं, ईशा और अहाना. पहली पत्नी से धर्मेन्द्र के चार बच्चे हैं, सनी देओल, बॉबी देओल, बेटी अजीता और विजेता.'