फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
इन दिनों सोशल मीडिया पर ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो दोनों बेटियों की परवरिश पर बात करती हुई दिख रही हैं.
ड्रीम गर्ल का वीडियो वायरल
ये वीडियो सिमी गरेवाल के पॉपुलर चैट शो का है. चैट शो पर हेमा अपनी बेटी ईशा देओल के साथ आई थीं.
बातचीत के दौरान होस्ट ने हेमा से पूछा- क्या किसी रिश्ते में पार्टनर का एक-दूसरे के प्रति सपोर्टिव होना जरूरी है?
इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा - कुछ फैसले लेना जरूरी होता है.
आगे उन्होंने कहा कि 'धर्मेंद्र इस मामले में थोड़ा अलग हैं. ईशा और अहाना की लाइफ के ज्यादातर फैसले मैंने अकेले लिए, क्योंकि वो काम में बिजी होते थे.'
इस इंटरव्यू में हेमा ने ये भी बताया कि धर्मेंद्र ने आज तक उनकी स्टेज परफॉर्मेंस नहीं देखी हैं.
धर्मेंद्र पर बात करते हुए एक्ट्रेस आगे कहती हैं, 'उन्होंने मेरी कोई भी स्टेज परफॉर्मेंस नहीं देखी है, क्योंकि उन्हें लगता है कि मैं स्टेज पर काफी अलग होती हूं.'
यही नहीं, धर्मेंद्र को अहाना और ईशा का जींस पहनना भी नहीं पसंद था. जब भी धर्मेंद्र घर पर होते उनकी दोनों बेटियां सलवार सूट पहनकर रहती थीं.
धर्मेंद्र ने 1954 में प्रकाश कौर से शादी की थी. इसके बाद वो हेमा मालिनी के प्यार में पड़ गए और 1980 में दोनों शादी करके लाइफ में आगे बढ़े.