बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने हाल ही में अपना 75वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. एक्ट्रेस की बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारों ने रंग जमाया.
लेकिन हर किसी की नजरें धर्मेंद्र पर टिकी रह गईं. पत्नी के 75वें जन्मदिन पर धर्मेंद्र सूट-बूट पहनकर पार्टी में शामिल हुए.
धर्मेंद्र ने पार्टी में पत्नी हेमा संग कई रोमांटिक मोमेंट शेयर किए. अब हेमा ने भी धर्मेंद्र पर प्यार लुटाया है.
हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र संग पार्टी से कुछ इनसाइड तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें कपल एक दूसरे संग काफी अच्छा टाइम स्पेंड करता हुआ नजर आ रहा है.
तस्वीरों में हेमा और धर्मेंद्र एक दूसरे के प्यार में खोए हुए देखे जा सकते हैं. दोनों चिट-चैट में बिजी हैं.
धर्मेंद्र प्यार भरी नजरों से हेमा को निहार रहे हैं. हेमा भी उन्हें प्यार से देख रही हैं. दोनों के चेहरों की मुस्कान बता रही है कि वो एक दूसरे की कंपनी को कितना एन्जॉय करते हैं.
धर्मेंद्र संग तस्वीरें शेयर करके हेमा ने लिखा- 16 अक्टूबर मेरी जिंदगी का एक प्लेटिनम दिन था. बर्थडे पार्टी में धरम जी की मौजूदगी मेरे लिए ब्लेसिंग थी.
हेमा की तस्वीरों पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आप दोनों को साथ देखकर दिल खुश हो जाता है. दूसरे ने लिखा- ब्यूटीफुल कपल. किसी ने लिखा- नजर ना लगे.
आपको धर्मेंद्र और हेमा की ये रोमांटिक तस्वीरें कितनी पसंद आईं?