फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
जबसे गदर 2 रिलीज हुई है धर्मेंद्र के दोनों परिवार साथ में नजर आने लगे हैं. ईशा-बॉबी-सनी पब्लिकली स्पॉट हुए. वहीं हेमा ने गदर 2 की तारीफ की.
करण की शादी में क्यों नहीं गईं हेमा?
धर्मेंद्र के दोनों परिवारों के बीच एकदम से सामने आया ये बॉन्ड देखकर फैंस खुश तो हैं, लेकिन हैरान भी हैं.
कईयों का सवाल है अगर दोनों फैमिली में रिश्ते इतने अच्छे हैं तो क्यों हेमा और उनकी बेटियों ने करण देओल की शादी अटेंड नहीं की? आज तक को दिए इंटरव्यू में ड्रीम गर्ल ने इसका जवाब दिया है.
हेमा के मुताबिक, उनका परिवार कुछ कारणों की वजह से करण की शादी में शामिल नहीं हो पाया था. एक्ट्रेस ने बताया कि देओल परिवार हमेशा से साथ रहा है.
हेमा ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आता क्यों लोग सोचते हैं वो लोग अलग हो चुके हैं. जबकि उनका परिवार हमेशा से साथ रहा है.
वो कहती हैं- ये फनी है लोग ऐसा दिखाते हैं कि हम लोग अलग हो चुके हैं. हम सभी साथ हैं. पूरा परिवार हमारे साथ है. किन्हीं कारणों की वजह से वो शादी में नहीं जा पाए थे.
ये अलग मैटर है. लेकिन सनी और बॉबी शुरुआत से ही रक्षाबंधन के मौके पर घर आते रहे हैं. एक्ट्रेस के मुताबिक, बच्चों और दोनों परिवारों के बीच ये रिश्ता नॉर्मल है.
हेमा के मुताबिक, सनी-बॉबी उनके घर आते जाते रहते हैं. लेकिन वो लोग इसे मीडिया में पब्लिश नहीं कराते. फोटो खींचकर इंस्टा पर नहीं डालते. उनकी फैमिली ऐसी नहीं है.
हेमा और धर्मेंद्र की शादी 1980 में हुई थी. इस शादी से उनकी दो बेटियां हैं- ईशा और अहाना. अपने दोनों परिवारों को साथ देख धर्मेंद्र की खुशी का ठिकाना नहीं है.