हेमा मालिनी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि जीनत अमान से पहले सत्यम शिवम सुंदरम फिल्म उन्हें ऑफर हुई थी.
हेमा ने रिजेक्ट की कई फिल्में
लेकिन उसके कंटेंट को देखते हुए ना सिर्फ हेमा बल्कि उनकी मां तक ने इसे करने से मना कर दिया था.
हेमा ने बताया कि कई बार डायरेक्टर्स की कई अजीबो-गरीब डिमांड्स हुआ करती थी, जिन्हें करने में वो सहज नहीं हो पाती थीं.
उन्होंने भी करियर में कई ऐसे फिल्ममेकर्स को बाहर का रास्ता दिखाया है. ऐसा ही एक इंसीडेंट हेमा ने शेयर किया.
हेमा ने कहा- वो उस तरह का कोई सीन शूट करना चाहते थे. मैं हमेशा अपनी साड़ी के पल्ले पर पिन लगाया करती थी.
'फिल्ममेकर का कहना था कि मैं पिन ना लगाऊं. मैंने कहा साड़ी गिर जाएगी. तो उन्होंने कहा- यही हम चाहते हैं.'
इसी के साथ हेमा ने बताया जब राज कपूर ने उन्हें सत्यम शिवम सुंदरम ऑफर की थी. उन्होंने खुद जाकर इसके बारे में बताया था.
उन्होंने कहा कि ये ऐसी फिल्म है जिसे आप नहीं करेंगी, लेकिन मैं चाहता हूं कि आप करें. लेकिन हेमा और उनकी मां दोनों ने मना कर दिया.
हेमा मालिनी इन दिनों एक्टिंग से दूर, राजनीति और डांस फील्ड में एक्टिव हैं. वो लोकसभा सांसद हैं.