फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

4 जुलाई 2023

में

जब हेमा से गुस्सा हुईं बेटियां, करना पड़ा ये काम, बोलीं-धरम जी को खुश करने के लिए...

हेमा मालिनी-धर्मेंद्र का रिश्ता हमेशा लाइमलाइट में रहा. दोनों अलग कल्चर से हैं. पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखन वाले धर्मेंद्र को खाने का बहुत शौक है.

हेमा को नहीं आती थी कुकिंग

लेकिन क्या आप जानते हैं हेमा ने कभी पति को इंप्रेस करने के लिए कुकिंग का सहारा नहीं लिया. उन्होंने धर्मेंद्र नहीं बेटियों के लिए खाना बनाना सीखा था.

द कपिल शर्मा शो में हेमा ने कहा था- मुझे कभी खाना नहीं बनाना पड़ा. धरम जी को खुश करने के लिए मैंने कभी कुकिंग नहीं की. हम दोनों अपने काम में बिजी रहते थे.

लेकिन बेटियों के जन्म के बाद चीजें बदलीं. उनके पैदा होने के बाद मुझे मालूम पड़ा कुकिंग कितनी जरूरी है.

हेमा ने कहा था- जब ईशा स्कूल जाती थी, उसके दोस्त उसे दिखाते थे कि मेरी मम्मी ने आज ये बनाया है आज वो बनाया है. 

वो बेटी से पूछते थे तुम्हारी मां ने क्या बनाया है? फिर वो घर आती थीं और गुस्से में कहतीं- आप कुछ नहीं बना रही हैं. 

मुझे बुरा लगा और अपनी मां को फोन कर बोला- क्योंकि आपने मुझे कुकिंग नहीं सिखाई, इसलिए आज मैं ये सब झेल रही हूं.

इसके बाद हेमा मालिनी ने कुकिंग सीखी. वो अपनी मां को फोन कर रेसिपी पूछती थीं. रसम और बाकी चीजें बेटियों के लिए बनाती थीं.

विदेश में हॉलिडे के दौरान उनकी कुकिंग शुरू हुई. वो लंदन से अपनी मां को फोन कर इंडियन खाने की रेसिपी पूछती थीं. 

हेमा को कभी पंजाबी खाने का चस्का नहीं लगा. कपिल के शो में उन्होंने कहा था- जब धर्मेंद्र घर आते हैं तो इडली, सांबर, डोसा खाना पसंद करते हैं.