18 Feb 2024
Credit: Instagram
ईशा देओल और भरत तख्तानी का रिश्ता टूट चुका है. भरत और ईशा के तलाक की खबर उनके चाहने वालों के लिए बेहद शॉकिंग रही.
वहीं अब हेमा मालिनी ने बेटी ईशा के फ्यूचर प्लान पर बात की है. बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल ने ABP न्यूज को दिये इंटरव्यू में कहा कि उनकी दोनों बेटियों ईशा और अहाना को राजनीति में दिलचस्पी है.
बड़ी बेटी की पॉलिटिक्स में एंट्री को लेकर उन्होंने कहा- ईशा इसके लिए बहुत इंटरेस्टेड है. उसे ये सब करना बहुत ज्यादा पसंद है.
'आने वाले सालों में अगर उसे ठीक लगा, तो वो जरूर राजनीति में शामिल होगी.'
ड्रीम गर्ल का कहना है कि अगर आज वो पॉलिटिशियन के तौर पर काम कर पा रही हैं, तो इसकी वजह उनकी फैमिली है.
हेमा मालिनी बताती हैं- धर्मेंद्र ने मुझे नेता बनने में काफी सपोर्ट किया है. मेरा परिवार हमेशा मेरे साथ रहा है. परिवार की वजह से ही मैं ये सब कर पा रही हूं.
'वो मुंबई में मेरा घर देख रहे हैं. इसलिए मैं मथुरा आ आती हूं और वापस चली जाती हूं.' अब देखते हैं कि हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की लाडली बिटिया राजनीति में एंट्री कब लेती हैं.