हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन की जोड़ी फिल्म बागबान में हर किसी को पसंद आई थी. इन्हें बेस्ट पेयर का अवॉर्ड भी मिला था.
Credit: Instagram
बागबान फिल्म को 20 साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर हेमा ने शूटिंग के मोमेंट्स को याद किया और अमिताभ के बारे में एक खुलासा किया.
Credit: Instagram
हेमा ने बताया कि उस दौरान अमिताभ काफी बदले बदले से रहते थे. वो जैसा पहले की फिल्मों के वक्त फन लविंग हुआ करते थे, अब वैसे नहीं थे.
Credit: Instagram
हेमा बोलीं- सबने खुशी खुशी काम किया इस फिल्म में. लेकिन जब अमित जी सेट पर आते थे, तो काफी रोशनी सी लगती थी.
Credit: Instagram
सेट पर सबके चेहरे खिल जाते थे. सब चहकते हुए कहते थे अरे अमित जी आ गए. उनके लगता था वो अब कोई मजाक करेंगे.
Credit: Instagram
क्योंकि वो सेट पर पहले काफी मजाकिया और फन लविंग हुआ करते थे. मुझे नहीं लगता कि अब वो वैसे हैं.
Credit: Instagram
हेमा ने निराशा जताते हुए कहा- पता नहीं अब थोड़ा सीरियस हो गए हैं आजकल. पहले जैसे नहीं रहे.
Credit: Instagram
इससे पहले भी एक इंटरव्यू में हेमा ने बताया था कि वो बागबान फिल्म नहीं करना चाहती थीं. एक्ट्रेस को उनकी मां ने समझाया था.
Credit: Instagram
फिल्म में हेमा को 4 जवान बेटों की मां का रोल करना था, जिसके लिए वो राजी नहीं थीं. लेकिन मां ने कहा था अमिताभ भी तो कर रहे हैं.
Credit: Instagram