धर्मेंद्र की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' हिट होने के बाद अब हेमा मालिनी भी फिल्मों में अपना कमबैक करना चाहती हैं.
फिल्मों में काम करना चाहती हैं हेमा
हेमा मालिनी आखिरी बार साल 2020 में फिल्म शिमला मिर्ची में नजर आई थीं. अब एक्ट्रेस फिर से फिल्मों में अपना कमबैक करने को बेताब हैं.
न्यूज एजेंसी संग बातचीत करते हुए एक्ट्रेस ने काम करने की इच्छा जताई और कहा- मैं फिल्में करना चाहती हूं.
'अगर मुझे अच्छे रोल मिलते हैं, तो क्यों नहीं? मैं जरूर करूंगी. मैं चाहती हूं कि प्रोड्यूसर्स आगे आएं और मुझे साइन करें.'
हेमा मालिनी ने अमिताभ बच्चन संग भी कई फिल्में की हैं. अक्टूबर में 'बागबान' को 20 साल पूरे हो जाएंगे. ऐसे में एक्ट्रेस ने अमिताभ संग काम करने का एक्सपीरियंस भी साझा किया.
हेमा मालिनी ने कहा-काश... बागबान के बाद हमने साथ में और भी फिल्में की होतीं. लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा हो नहीं पाया.
'अमिताभ संग काम करना शानदार था. हम दोनों ने साथ में खूबसूरत काम किया था'
'उस वक्त भी मैंने कुछ गैप के बाद बागबान की थी. मुझे थोड़ी झिझक हो रही थी, लेकिन मैंने सच्चाई से काम किया.'
हेमा मालिनी की बात करें तो उन्होंने बागबान के अलावा वीर जारा, बाबुल, बुड्ढा होगा तेरा बाप समेत कई फिल्मों में अमिताभ बच्चन संग स्क्रीन शेयर की है.
दोनों की जोड़ी को दर्शकों का हमेशा बेशुमार प्यार मिला है. अब देखते हैं हेमा मालिनी कब और किसके साथ सिल्वर स्क्रीन पर धमाकेदार वापसी करती हैं.