फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से धर्मेंद्र और शबाना के Kiss के खूब चर्चे हो रहे हैं. अब इसपर एक्टर की वाइफ हेमा मालिनी ने अपना रिएक्शन दिया है.
धर्मेंद्र-शबाना का लिपलॉक
सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र और शबाना का किसिंग सीन छाया हुआ है. कई यूजर्स इसे देखकर खुश हैं तो कई का कहना है इस सीन की कोई जरूरत नहीं थी.
87 के धर्मेंद्र और 72 की शबाना ने किसिंग सीन देकर कई यूजर्स को चौंका भी दिया है. इस Liplock सीन पर अब हेमा मालिनी ने बात की है.
टाइम्स नाउ की खबर के अनुसार, हेमा मालिनी अपने भाई आर के चक्रवर्ती की ऑटोबायोग्राफी के लॉन्च के लिए दिल्ली पहुंची थीं. यहां उनसे सवाल किया गया.
हेमा मालिनी ने हंसते हुए कहा, 'मैंने अभी फिल्म देखी नहीं है. मुझे विश्वास है कि लोगों को फिल्म बहुत पसंद आई होगी. मैं धरम जी के लिए खुश हूं, क्योंकि उन्हें हमेशा कैमरा के सामने रहना पसंद है. उन्हें इससे प्यार है.'
इसी दिन धर्मेंद्र ने फिल्म के सक्सेस मीट पर शबाना संग अपने सीन को लेकर बात की थी. उन्होंने इसे अपने दाएं हाथ का काम बताया.
धर्मेंद्र ने कहा, 'मैं प्रीमियर में नहीं जाा पाया था लेकिन मुझे बहुत मैसेज आए हैं. मैंने बोल- यार ये तो मेरे दाएं हाथ का काम है. बाएं हाथ से करवाना है, वो भी करवा लो.'
किसिंग सीन को लेकर शबाना आजमी ने भी बात की थी. उन्होंने बताया था कि धर्मेंद्र संग इस सीन को करने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई.
उन्होंने कहा था, 'सच बात है कि मैंने फिल्मों में ज्यादा किसिंग सीन्स नहीं दिए हैं, लेकिन धर्मेंद्र जैसे हैंडसम इंसान को कौन Kiss नहीं करना चाहेगा?'
फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इसमें रणवीर सिनफह और आलिया भट्ट ने लीड रोल् निभाए हैं. करण जौहर फिल्म के डायरेक्टर हैं.