एक ओर सनी देओल 'गदर 2' की सक्सेस का जश्न मना रहे हैं. वहीं दूसरी ओर धर्मेंद्र की हेल्थ को लेकर बड़ी खबर सामने आई.
कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि 87 साल के धर्मेंद्र की तबीयत ठीक नहीं है. इसलिए सनी इलाज के लिए उन्हें US लेकर गए हैं
ये जानने के बाद हीमैन के फैंस चिंता में आ गए, हर किसी को उनकी फ्रिक सताने लगी. वहीं अब हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की हेल्थ को लेकर अपडेट दी है.
Times Now News को दिए इंटरव्यू में ड्रीम गर्ल ने कहा- धरम जी की तबीयत बिल्कुल ठीक है. वो रूटीन चेकअप के लिए US गए हैं.
'किसी तरह की चिंता की बात नहीं है. वो बिल्कुल ठीक हैं.' हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की हेल्थ को लेकर सामने आईं तरह-तरह की खबर को गलत बताया है.
इससे पहले धर्मेंद्र ने कहा था कि वो थोड़ा थका महसूस कर रहे हैं. काफी वक्त से अपनी बेटी से मिलने के लिए अमेरिका नहीं जा पाए हैं.
'मैं मीडिया में अपने सभी दोस्तों से निवेदन करता हूं कि मेरी तबीयत को लेकर ऐसा कुछ ना कहा जाए, जिससे मेरी फैमिली को परेशानी हो.'
वर्कफ्रंट की बात करें, तो धर्मेंद्र को हाल ही में करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखा गया था.