सीता बनीं हेमा मालिनी, अयोध्या में परफॉर्म की रामायण, मंत्रमुग्ध हुए फैंस

19 जनवरी 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने वाला है. इस जश्न में शामिल होने के लिए कई सेलेब्स को आमंत्रित किया गया है. इस बीच हेमा मालिनी ने आयोद्धा में परफॉर्म किया.

हेमा मालिनी बनीं सीता

आयोद्धा में सेलिब्रेशन की शुरुआत इसी हफ्ते से हो चुकी है. ऐसे में रामायण का आयोजन किया गया, जिसमें हेमा मालिनी को मां सीता का रोल निभाते देखा गया.

एक्ट्रेस की परफॉरमेंस के फोटोज सामने आ गए हैं. इनमें वो पिंक और ग्रीन साड़ी के साथ ट्रेडिशनल ज्वेलरी और मुकुट पहने एक्टिंग करती नजर आ रही हैं.

अपनी परफॉरमेंस के दौरान हेमा मालिनी ने क्लासिकल डांस भी किया. उनके खूबसूरत डांस की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

परफॉरमेंस के बाद हेमा मालिनी और रामायण के बाकी एक्टर्स की मुलाकात स्वामी रामभद्राचार्य से भी हुई. सभी कलाकारों ने उनका आशीर्वाद लिया. 

असल में रामायण का ये स्टेज शो स्वामी रामभद्राचार्य के 75वें जन्मदिन के मौके पर ही अयोध्या में रखा गया था. हेमा ने भी शो की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

इससे पहले हेमा मालिनी ने मथुरा के ब्रिज राज उत्सव 2023 में परफॉर्म किया था. तब वो मीराबाई के किरदार में नजर आई थीं. 75 साल की हेमा को खूब तारीफें मिली थीं.