फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

3 July 2023

में

धर्मेंद्र की पहली पत्नी से हेमा को होती थी जलन? जब एक्ट्रेस ने कहा- मैं उन्हें टॉर्चर...

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की लव स्टोरी और शादी के आज भी चर्चे होते हैं.

फिल्मी है हेमा-धर्मेंद्र की लव स्टोरी

हेमा मालिनी धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हैं. एक्टर की पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी. धर्मेंद्र संग शादी के बाद से हेमा मालिनी ने एक्टर की फैमिली से हमेशा दूरी बनाकर रखी. 

करण देओल की शादी से भी हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियां गायब रहीं. ऐसे में लोग ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर धर्मेंद्र की दोनों पत्नियों और परिवार के बीच का रिश्ता कैसा है?

इस बारे में हेमा मालिनी ने सिमी ग्रेवाल के शो में बताया था कि उन्हें धर्मेंद्र के पहले परिवार से फर्क नहीं पड़ता है. एक्ट्रेस ने कहा था कि धर्मेंद्र के टाइम और अटेंशन के लिए  उन्होंने कभी भी उनके पहले परिवार से मुकाबला नहीं किया.

हेमा ने कहा था- जब आप किसी से प्यार करते हो तो फिर पार्टनर से डिमांड नहीं कर सकते.

'जब आप एक इंसान से बेपनाह प्यार करते हो, वो इंसान भी आपको बेशुमार प्यार देता है तो फिर छोटी-छोटी चीजों को लिए पार्टनर को टॉर्चर करना ठीक नहीं है. यही वजह है कि ना मैं कभी इरिटेट हुई और ना मैंने कभी धर्मेंद्र को टॉर्चर किया.'  

'मैं बस चाहती थी कि हमारे बीच प्यार बना रहे, जो आज भी बरकरार है. हम दोनों ही एक दूसरे से बहुत मोहब्बत करते हैं. हम दोनों के बीच कुछ नहीं आ सकता.' 

'मैं उनकी परेशानियों को समझती हूं, इसलिए मैं उनके लिए हर चीज में खुद को एडजस्ट कर लेती हूं. '

हेमा से ये भी पूछा गया था क्या कभी उन्हें जलन होती है? इस पर एक्ट्रेस ने कहा था- नहीं...बिल्कुल भी नहीं...शायद इसलिए आज मैं इतनी खुश हूं.

हेमा ने ये भी बताया था कि जब उन्होंने धर्मेंद्र संग शादी करने का फैसला किया था, तब उनका परिवार इस शादी के खिलाफ था.

लेकिन हेमा के लिए किसी और के बारे में सोचना काफी मुश्किल था, इसलिए उन्होंने दिल की सुनी और धर्मेंद्र संग शादी करके घर बसाया. कपल शादी के कई सालों बाद भी खुशहाल जिंदगी जी रहा है.