शादी के बाद से धर्मेंद्र संग नहीं रहतीं हेमा मालिनी? एक्ट्रेस बोलीं- बुरा महसूस...

12 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी बॉलीवुड के लोकप्रिय कपल्स में से एक हैं. 1980 में बॉलीवुड के हीमैन ने अपनी ड्रीम गर्ल से शादी करके रिश्ते को नया नाम दिया था.

 धर्मेंद्र संग नहीं रहतीं हेमा 

बहुत कम ऐसा हुआ है जब हेमा मालिनी ने अपनी शादीशुदा जिंदगी पर खुलकर बात की है. अब लेहरें रेट्रो को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपने रिश्ते का वो सच बताया, जो शायद ही किसी को पता है. 

इंटरव्यू में हेमा से कहा गया कि आज के दौर में वो फेमिनिस्ट आइकॉन बन चुकी हैं. उन्होंने जिस तरह पति से अलग रहकर अपनी बेटियों की परवरिश की, वो काबिल-ए-तारीफ है.

इस पर उन्होंने कहा- कोई ऐसा चाहता नहीं है, लेकिन ये खुद-ब-खुद हो जाता है. आपको कुबूल करना पड़ता है. हर महिला पति और बच्चों के साथ नॉर्मल लाइफ चाहती है. 

'पर मैंने अपनी जिंदगी में कुछ अलग किया. मैं इस बारे में बिल्कुल बुरा महसूस नहीं करती हूं. मैं लाइफ से खुश हूं. मेरे दो बच्चे हैं, जिनकी मैंने बहुत अच्छे से परवरिश की है.' 

आगे उन्होंने कहा कि वो गुरू मां की भक्त हैं, जिनकी वजह से उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ संवर पाई है. 

हेमा कहती हैं कि धर्मेंद्र और वो भले ही साथ नहीं रहते, लेकिन जब भी बच्चों को उनकी जरूरत होती है, वो हमेशा उनके साथ खड़े होते हैं. 

वो हमेशा कहते थे कि ईशा और अहाना की शादी जल्दी होनी चाहिए. गुरू मां के आशीर्वाद से हुआ भी वैसा ही. 

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी भले ही शादी के बाद साथ नहीं रहते हैं, लेकिन दूर-दूर रहकर दोनों ने एक-दूसरे को समझा और अपनी मैरिड लाइफ को सफल बनाया. 

धर्मेंद्र ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया था, जहां उन्होंने पत्नी हेमा और बेटियों से माफी मांगी थी.