धर्मेंद्र से शादी के बाद भी अकेली रहीं हेमा मालिनी, पर नहीं है मलाल, बोलीं- खुश हूं...

15 May 2024

Credit: Instagram

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी हिंदी सिनेमा के फेवरेट कपल में से एक हैं. दोनों की शादी को 43 साल हो चुके हैं और आज तक इनकी केमिस्ट्री लाजवाब है.

धर्मेंद्र से दूर रहकर खुश हैं हेमा

1954 में धर्मेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी. कपल के चार बच्चे हैं जिनमें दो बेटे सनी देओल-बॉबी देओल और दो बेटियां अजीता-विजयंता शामिल हैं. 

प्रकाश कौर से बिना तलाक लिये हुए धर्मेंद्र ने 1980 में हेमा मालिनी से दूसरी शादी रचाई. धर्मेंद्र ने दूसरी शादी जरूर की थी, लेकिन रहते वो अपनी पहली वाइफ और बच्चों के साथ ही थे. 

वहीं हेमा मालिनी अपनी बेटियों ईशा और अहाना के साथ अलग रहती थीं. Lehren को दिये एक इंटरव्यू में ड्रीम गर्ल ने अपने लॉन्ग डिसटेंस रिलेशनशिप और सक्सेसफुल मैरिज को लेकर बात की थी. 

उन्होंने कहा- कोई भी अपने पार्टनर से दूर नहीं रहना चाहता है. पर कभी-कभी हालात उन्हें दूर रहने पर मजबूर कर देते हैं. एक महिला अपने पति और बच्चों के साथ घर में रहना चाहती है. 

'पर कई बार वैसा नहीं होता है, जैसा हम सोचते हैं.' आगे उन्होंने कहा कि 'मुझे किसी चीज का मलाल नहीं है. मैंने अपनी दोनों बेटियों की परवरिश जैसे की है, उस पर मुझे गर्व है.' 

'मेरे दिल में किसी चीज को लेकर गिला-शिकवा नहीं है. ना ही मुझे किसी चीज का बुरा लगा है. मैं खुद से बहुत खुश हूं. मेरी दो बेटियां हैं, जिन्हें मैंने अच्छे से बड़ा किया है.'

'इस दौरान धर्मेंद्र भी हर जगह और हमेशा हमारे साथ रहे. उन्होंने पिता के तौर अपनी हर जिम्मेदारी बखूबी निभाई.'

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने अपने रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन उनके प्यार ने हर मुश्किल को खुशी-खुशी पार कर लिया.