प्रेमानंद महाराज की शरण में हेमामालिनी के भाई, संत बोले- सब छोड़ो, बस चलने की करो तैयारी

17 April 2024

Credit: Instagram

वृंदावन के मशहूर बाबा प्रेमानंद महाराज से हाल ही में हेमा मालिनी मिलीं. एक्ट्रेस के भाई ने भी बाबा के दर्शन किए.

भाई संग दिखीं हेमा मालिनी

उनके दो भाई हैं. आरके चक्रवर्ती और आरजे चक्रवर्ती. एक्ट्रेस ने बताया उनके भाई चेन्नई में रहते हैं. वो उनसे मिलना चाहते थे.

प्रेमानंद महाराज ने उनसे शरीर की चिंता छोड़कर भगवान का नाम जपने को कहा. महाराज जी ने कहा- शरीर की एक निश्चित अवधि है, ये जाएगा.

इसलिए जाने से पहले कुछ हिसाब किताब ऐसा तैयार रखो, ताकि हमारी यात्रा सफल रहे. भगवान का नाम जपते रहो. अपने अंतिम की व्यवस्था सोचो.

जैसी शरीर की परिस्थति है उसे सहो, डॉक्टरों से दवाई लो और अपने अंतिम की तैयारी करो. विदेश जाने से पहले अटैची पहले से तैयार रखनी है.

मृत्युलोक हमारा परदेस है. अब हमें श्रीकृ्ष्ण के पास जाना है. हमारा असली घर कृष्ण के पास है. वहां धन सब कृष्ण है.

हेमा मालिनी अपने भाइयों के काफी करीब हैं. अक्सर ही भाई दूज और राखी पर वो भाइयों संग फोटो शेयर करती हैं.

लोकसभा चुनाव की बात करें तो हेमा मालिनी को इस बार भी मथुरा से बीजेपी का टिकट मिला है. इन दिनों वो प्रचार में बिजी हैं.